गरियाबंद

आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में योग, कराते और डंडा चालन
05-Jan-2023 2:49 PM
आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में योग,  कराते और डंडा चालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष पूरे प्रदेशभर दिसंबर माह में स्वयंसेवकों को संघ दर्शन कराने के नाते सात दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। जिसमें भाग लेने वाले शिक्षार्थियों को योग,व्यायाम,डंड चलाना, कराटे का अभ्यास, विविध प्रकार के खेल, देश भक्ति गीत, अमृतवचन, प्रेरक प्रसंग और हिंदू संस्कृति के संबंध में बौद्धिक दिया जाता है। 

प्रतिदिन शिक्षार्थियों को सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेना होता है, और इस प्रकार 7 दिनों में संघ द्वारा समाज के संगठन के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को होता है। विगत दिनों ऐसा ही कार्यक्रम रायपुर ग्रामीण जिले के द्वारा नवसृजन पब्लिक स्कूल समोदा में आयोजित किया गया था। जो 62 शिक्षार्थी, 12 शिक्षक और 10 व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं के माध्यम से संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण का समापन 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे हुआ जिसमें सर्वप्रथम शिक्षार्थियों द्वारा पथ संचलन कर नगर का भ्रमण किया गया पश्चात व्यायाम योग और सांघीक गीत का प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबीर आश्रम सकरी के संरक्षक श्री गुरु जतन साहेब जी थे उनके द्वारा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज का कार्य करने वाला व्यक्ति जब तक अपना कार्य व्यवसाय करते करते समाज के लिए समय नहीं देगा तब तक समाज में अपेक्षित परिवर्तन नहीं हो सकता। 
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि 2025 में संघ का शताब्दी वर्ष आने वाला है। इस निमित संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक इस कार्य में लगा है कि अपना कार्य प्रत्येक मंडल में प्रारंभ हो। प्रत्येक मंडल में शाखा, मिलन, मंडली का कार्य प्रारंभ हो। सभी गांवों में स्वयंसेवक हो। प्रत्येक गांव में ग्राम विकास कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, गो सेवा एवं संवर्धन, किसन कार्य, पर्यावरण के बारे में चिंता करने वाले कार्यकर्ता खड़ा हो। 

समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक देवेंद्र सिंह ठाकुर, जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू, सह कार्यवाह गरोतम मदरिया, मनीष निर्मलकर, संतोष शेख, लोमस देवांगन, मुनेश्वर सरथी,बृजेश सोनी,उमेश साहू, शैलेंद्र साहू,सुरेंद्र नसीने, सीताराम यादव, रामू मिर्धा, आनंद वर्मा, श्रवण साहू, पवन पांडे, किशन पांडे लुकेश साहू, गीतांशु साहू, ओकेश नारंगे, पोषण पटेल, मुकेश निर्मलकर, जागेश्वर साहू, निशिय अग्रवाल, हेमंत सोनी, दीपक साहू, रामबाखू वैष्णव, नारायण पाठक आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news