मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छेरछेरा पर विधायक कमरो ने गांव में घूम-घूमकर मांगा दान
08-Jan-2023 8:38 PM
छेरछेरा पर विधायक कमरो ने गांव में घूम-घूमकर मांगा दान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 जनवरी। रविवार को सर्व आदिवासी समाज मनेंद्रगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत डोमनापारा स्थित इमलीगोलाई में सविप्रा उपाध्यक्ष  व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में अन्नदान के महापर्व छेरछेरा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल विधायक गुलाब कमरो ने सर्वप्रथम पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने हाथ में झोली लेकर गांव में घर-घर जाकर सभी से दान लिया। घरों से बाहर निकलकर ग्रामीणों ने विधायक की झोली में धान, चावल व नगद राशि आदि दान स्वरूप डाली।  इस अवसर पर विधायक ने सभी को छेरछेरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमें बड़ा संदेश देता है, क्योंकि इस दिन दान दिया जाता है और दान लिया भी जाता है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता है।

इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष शरण सिंह, दल प्रताप सिंह, परमेश्वर सिंह, भागीरथी सिंह, अमोल सिंह, रोशन सिंह, संतोष सिंह, अमर सिंह, मोती सिंह, देवन सिंह, फूलमती सिंह, भुवन सिंह, परमेश्वर सिंह, जगदेव सिंह, सुखमती सिंह, महेंद्र सिंह, तेजभान सिंह सहित समाज के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news