गरियाबंद
पूर्व विधायक पुनीत राम का निधन
16-Jan-2023 6:18 PM

नवापारा-राजिम, 16 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बासीन निवासी साहू समाज के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक, मीसाबंदी 81 वर्षीय पुनीत राम साहू का सोमवार को निधन हो गया। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि पुनीत राम आजीवन नंगे पांव ही चलते और एक पूर्व विधायक होकर भी आवागमन के लिए हमेशा सार्वजनिक यातायात का उपयोग करते थे। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि स्व. साहू हमेशा हक की लड़ाई लड़ा करते थे। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजेश साहू,राजू-जितेंद्र सोनकर, डॉ. रामकुमार साहू, किशोर देवांगन,कमल सिन्हा महेंद्र- चंदू जैन, संजीव चंद्राकर, लेखराम महोबिया, मनीष हरित, राजू साहू, ओमप्रकाश बंछोर, चिरंजीव देवांगन, मनोज देवांगन मौजूद थे।