बिलासपुर

गाड़ियों से चौराहे को घेरकर आधी रात को बर्थडे मना रहे थे, अपराध दर्ज
17-Jan-2023 2:22 PM
गाड़ियों से चौराहे को घेरकर आधी रात को बर्थडे मना रहे थे, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 जनवरी।
महाराणा प्रताप चौक पर आधी रात को हंगामा मचा रहे निगरानी बदमाश नवीन तिवारी और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

कुदुदंड निवासी कांग्रेस से जुड़ा नवीन तिवारी पुलिस रिकॉर्ड में निगरानी बदमाश है। वह और उसके साथी जीप, कार और बाइक में आधी रात को रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। अपने एक साथी का जन्मदिन मनाने के लिए उन्होंने पूरी सड़क को गाड़ियों से घेर लिया और तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाते हुए डांस करने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी उन लोगों ने वायरल कर दिया। महत्वपूर्ण चौक होने के बावजूद वहां पर गस्त के जवान नहीं थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अलर्ट हुई।

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 283 और 341 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो पिछले साल दुर्गा विसर्जन के दौरान सिम्स चौक और करोना चौक में नवीन तिवारी और उनके साथियों ने जमकर हंगामा किया था। नवीन तिवारी को कई दिन की फरारी के बाद रायगढ़ की रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा उसके विरुद्ध पहले से ही कई संगीन जुर्म दर्ज हैं। एसएसपी पारुल माथुर ने पहले से ही सभी थानेदारों को निर्देश दे रखा है कि बर्थडे के नाम पर सड़कों पर हंगामा मचाने और हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news