गरियाबंद

आदिवासियों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है कांग्रेस - श्याम
18-Jan-2023 4:47 PM
आदिवासियों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है कांग्रेस - श्याम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने का विरोध में भाजपा लगातार विरोध कर रही है। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है और इसका विरोध करने वाले आदिवासियों को फंसाने आपातकाल की स्थिति लाना चाह रही है। राज्य सरकार का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून इसका उदाहरण है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल ने रासुका के जरिये आदिवासी संस्कृति को कुचलने का घृणित षड्यंत्र रचा है। वे चाहते हैं कि आदिवासी संस्कृति समाप्त हो जाये। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने में लगे आदिवासियों के संघर्ष को कुचलने के लिए उन्हें बेवजह जेल में डालने का इंतजाम किया गया है। ताकि आदिवासी समाज को धर्मांतरण का विरोध करने से रोका जा सके।

श्याम अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर शुरू से ही मामला उठाया जाता रहा है, तब कांग्रेस यह डींगें हांकती थी कि प्रदेश में सब कुछ समान्य है और कानून-व्यवस्था बेहतर है। प्रदेश में लूटपाट, चोरी क घटना, आपराधिक मामले, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर पहुंच गई है। इसके लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। प्रदेश में आए दिन महिलाओं का शारीरिक शोषण हो रही है। चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अपनी संस्कृति को बचाने में लगे आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news