गरियाबंद

सडक़ सुरक्षा सप्ताह: यातायात नियमों की दी जानकारी
18-Jan-2023 4:48 PM
सडक़ सुरक्षा सप्ताह: यातायात नियमों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत स्काउट्स गाइड गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक राजिम में पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान के निर्देशन एवं डीओसी (स्काउट) आशीष साहू, डीओसी (गाइड) सीमा साहू के नेतृत्व में एनएस सिदार (एस आई राजिम) व रोमन लाल साहू (जिला सचिव स्काउट) द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी गई। 

एएसआई एन सिदार ने वाहन चलाने वाले लोगों से अपील की गई कि दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर वाहन न चलायें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करे। छोटे बच्चों एवं नाबालिकों को गाड़ी चलाने न दें। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। स्काउट जिला सचिव रोमन लाल साहू ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान सडक़ सुरक्षा अभियान मनाने का उद्देश्य समुदाय, स्कूल, कॉलेज, सडक़ों आदि पर लोगों के बीच सडक़ सुरक्षा के साथ सावधानी रखना है। उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते हुए नशापान एवं मोबाईल का प्रयोग न करे। गाड़ी तेज गति से न चलायें, गाड़ी चलाते समय वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात जरूर रखे एवं ओवरटेक न करें।  इस दौरान जिला सचिव रोमन लाल साहू, जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू, मनीषा भोई (प्रोफेसर राजिम), शिक्षिका योगेश्वरी देवांगन, बीनू देवांगन, रोवर यशवंत साहू, राजीव लोचन कॉलेज के वालेंटियर, रोवर-रेंजर व स्काउट गाइड उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news