गरियाबंद

भक्त गुहा निषादराज निषाद समाज के गौरव है - रूपसिंग साहू
18-Jan-2023 4:49 PM
भक्त गुहा निषादराज निषाद समाज के गौरव है - रूपसिंग साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 जनवरी
। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम बिजली में निषाद समाज द्वारा भगवान श्री गुहा निषाद राज जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू शािमल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री मनीष हरीत एवं विशेष अतिथि के रूप में 84 पाली निषाद समाज अध्यक्ष सुखीराम निषाद मौजूद थे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने कहा कि भक्त गुहा निषादराज समाज के गौरव है। ऐसे सहज और सरल समाज के व्यक्ति को भगवान श्रीराम का विशेष आशीर्वाद मिला था। उनके बताए रास्ते पर निषाद समाज चल कर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। 

उन्होंने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढियों को उनके गौरवगाथा बताए ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके। सामाजिक समरसता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, एकता, भाईचारे, सदभावना के साथ साथ शिक्षित समाज का निर्माण में अपना योगदान दें। श्री साहू ने गुरु निषादराज की कथा भी उपस्थित लोगों को बताई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनीष ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है हमारे छत्तीसगढ़ में निषाद समाज हमेशा एकता के प्रति संदेश देने का काम निरंतर कर रहा है। निषादराज गुहा जयंती के साथ-साथ समाज में समरसता बनाने का काम कर रहा है। आने वाला समय में भी समाज को एकजुटता के साथ रखना हमारे लिए जरूरी है।

सुखीराम निषाद ने कहा कि आप जैसे अतिथि हमारे इस मंच में आकर गौरवशाली एवं भाग्यशाली है जोकि आने से हमारे समाज का गौरव बढ़ा है और समाज के प्रति आप सबके आशीर्वाद हमेशा बना रहे। हमारा समाज आप सबका प्रति हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाली समाज है। इस अवसर पर जनपद सदस्य कीर्ती गजेंद्र निषाद, सरपंच ग्राम पंचायत बिजली टेमिन-पीलाचंद मांडले, विश्वनाथ पटेल, रमेश यादव, दयाराम साहू, लिखन निषाद, इतवारी कुर्रे, संतराम यादव, राजू सिन्हा, मोतीराम निषाद, गजेंद्र निषाद, किरण सोनी, सिरीखुर्द सरपंच टिकेश साहू, चरभ_ी सरपंच ओमप्रकाश साहू, रामाधार साहू, गंगादीन साहू, त्रिलोक साहू, लक्की निषाद, सुखराम निषाद, संतोष यादव, नरेश निषाद, भुनेश्वर साहू, नानक राम साहू, मदन साहू, अजय राय, नंदू यादव, मोनू साहू, प्रकाश साहू, मनोज यदु सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन गजेंद्र निषाद, तेजराम द्वारा किया गया। इस दौरान रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ लोक कला मंच मोर पिरोहिल तेलीबांधा रायपुर का शानदान प्रस्तुति दिए।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news