गरियाबंद

विकासखण्ड स्तरीय शासकीय मानस सम्मेलन में दर्शकों का हुजूम उमड़ा
19-Jan-2023 3:33 PM
विकासखण्ड स्तरीय शासकीय मानस सम्मेलन में दर्शकों का हुजूम उमड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 जनवरी। 
छत्तीसगढ़ शासन के संयोजन में लगातार दूसरे वर्ष शासकीय मानस सम्मेलन का आयोजन पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभनपुर विकासखण्ड का भव्य आयोजन आदर्श ग्राम सुंदरकेरा में आयोजित है, जिसमें अभनपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 मानस मंडलियाँ हिस्सा ले रहे। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किरण-चंदहास साहू सरपंच ग्राम पंचायत सुंदरकेरा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रेमिन-श्रीराम साहू जनपद सदस्य के विशेष आतिथ्य एवं भूनेश्वर साहू उपसरपंच की अध्यक्षता में हुआ। 

कार्यक्रम के पहले दिन बारह एवं दूसरे दिन बारह मानस मंडलियों ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से सराबोर गीत संगीत एवम एक से बढक़र एक मानस विविध संदर्भो पर व्याख्यान के माध्यम से दर्शकों एवम श्रोताओं का मन मोह लिया। 
सांसद सोनी ने किया भारत माता की मूर्ति का लोकार्पण 

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मानस मंच के मुख्य द्वार एवं गाँव के हृदय स्थल साहडा देव चौक पर भारत माता की भव्य मूर्ति का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज ककी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशेष आतिथ्य के रूप में नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। 

इस अवसर पर जगदीश शर्मा अध्यक्ष, शत्रुहन सिन्हा संरक्षक, चिम्मन लाल साहू, जोइधा तारक, दिलीप साहू, नीलकंठ साहू, लालाराम वर्मा, खोमचंद साहू, श्रवण कुमार साहू, चिम्मन लाल साहू, श्रीमती उमेश्वरी साहू, कमलेश यादव, संजू साहू, दीपक दिवाकर, नत्थू राम साहू, गोवर्धन यदु, देवा यदु, पन्नालाल साहू, बिसौहा साहू, टीकाराम पटेल, चंदहास साहू, सरपंच प्रतिनिधि, चंदहास पटेल, अनिल साहू,जनपद सीईओ राजेंद्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी ईश्वर तारक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news