मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुल की स्पष्ट दृश्यता से खिलवाड़, रात में हादसे का खतरा
20-Jan-2023 3:21 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुल की स्पष्ट दृश्यता से खिलवाड़, रात में हादसे का खतरा

एसडीएम के आदेश की अवहेलना, एनएच पर स्थित पुल पर नियमविरूद्ध प्रचार 2 सप्ताह बाद भी यथावत

रंजीत सिंह

मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 43 स्थित पुल पर नियम-कायदों को ताक पर रखकर कांग्रेस के द्वारा कराए गए दीवार लेखन को 2 सप्ताह से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन एसडीएम के आदेश के बाद भी दीवार लेखन को मिटाकर पुल को पूर्ववत नहीं किया गया है। ऐसे में रात्रि में पुल पर चालक के स्पष्ट दृश्यता के अभाव में रोजाना हादसे का भय बना हुआ है।

ज्ञात हो कि 4 जनवरी को कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनेंद्रगढ़ स्थित पुल पर कांग्रेस के द्वारा राज्य शासन की योजनाओं का प्रचार दीवार पेंटिंग के माध्यम से कराया जा रहा था। एनएच की गाइडलाइन के विपरीत कराए जा रहे कार्य को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया था। इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में तीखी-नोक झोंक भी हुई थी। बाद में मनेंद्रगढ़ एसडीएम अभिषेक कुमार ने मौके पर उपस्थित होकर यह कहते हुए दीवार लेखन कार्य को रूकवा दिया था कि पुल पर इस तरह का कृत्य नेशनल हाईवे के प्रावधानों के विपरीत है। हाईवे पर निर्मित ब्रिज पर केवल ब्लैक एंड व्हाइट कलर का ही उपयोग किया जा सकता है। यहां दूसरे रंगों का प्रयोग करने से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी।

इस मामले में उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की भी स्पष्ट गाइडलाइन है, अत: तत्काल वाल पेंटिंग का काम बंद कर इसे पूर्ववत किया जाए जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। वहीं एनएच विभाग के एसडीओ मोहन नागरे ने भी इसे एनएच की गाइडलाइन के विपरीत बताते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही थी, हालांकि किस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी, इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कोई जवाब न देते हुए कार्रवाई के विषय में कहा था कि पता चल जाएगा, लेकिन सार्वजनिक संपत्ति के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ अब तक न तो किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई है और न ही एनएच पर स्थित पुल पर किए गए वॉल लेखन को मिटाकर संभावित दुर्घटनाओं को टालने चालक की स्पष्ट दृश्यता के लिए पूर्व की भांति काले और सफेद रंग की पट्टी बनाई गई है।

बीजेपी का अल्टीमेटम ठंडे बस्ते में
भारतीय जनता पार्टी मनेंद्रगढ़ मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने राष्ट्रीय राजमार्ग एमसीबी के एसडीओ को को ज्ञापन सौंपकर पुल की रेलिंग पर कराए गए वॉल पेंटिंग को साफ करा पूर्ववत किए जाने की मांग की थी। मंडल अध्यक्ष ने कहा था कि 11 जनवरी तक उपरोक्त कार्य कराया जाना सुनिश्चित नहीं किए जाने पर 12 जनवरी को बीजेपी के द्वारा एनएच एसडीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही विभाग की होगी, लेकिन 12 जनवरी को गुजरे 1 सप्ताह से ज्यादा हो चुके हैं, बीजेपी की ओर से कोई रिएक्शन अब तक सामने नहीं आया है।

एनएच ने निभाई औपचारिकता
एनएच पुल पर कराए गए वॉल लेखन के माध्यम से कराए गए प्रचार को साफ कराने विभाग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को पत्र लिखकर औपचारिकता पूरी कर ली गई है। लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग मनेंद्रगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्राधिकृत अधिकारी को 9 जनवरी को प्राधिकृत अधिकारी को पत्र लिखकर कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 43 में स्थित पुल के क्रश बेरियर में 2 दिवस के भीतर दीवाल लेखन को साफ कराकर मापदंडानुसार पेंटिंग कराए जाने निर्देशित किया गया था, लेकिन आज पर्यंत वॉल लेखन को साफ कर मापदंडानुसार पेंटिंग का कार्य नहीं किया गया है। ऐसे में रात्रि में पुल पर स्पष्ट दृश्यता के अभाव में यदि कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार पुल पर अवैधानिक रूप से प्रचार करने वालों के साथ विभाग भी होगा।

आम लोगों के लिए है नियम और कानून
सार्वजनिक संपत्ति से खिलवाड़ या फिर उसे नुकसान पहुंचाने पर दोषसिद्ध पाए जाने पर जुर्माने के साथ दंड का भी प्रावधान है, लेकिन जिस दिन से एनएच पर स्थित पुल पर स्पष्ट दृश्यता के लिए कराए गए ब्लैक एंड व्हाईट कलर की पट्टी को मिटाकर गैरकानूनी तरीके से वॉल लेखन का कार्य किया गया है, उस दिन से जब भी कार्रवाई को लेकर सवाल किया जाता है एनएच के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, शायद इसलिए कि वॉल लेखन का कार्य किसी आम व्यक्ति की ओर से नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल की ओर से कराया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news