गरियाबंद

जंगल में लगाए ट्रैप कैमरे में तेंदुआ कैद
21-Jan-2023 8:40 PM
जंगल में लगाए ट्रैप कैमरे में तेंदुआ कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 21 जनवरी। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में एक और तेंदुआ देखे जाने से वन विभाग छत्तीसगढ़ सरकार में खुशी का माहौल है। टाइगर रिजर्व एरिया में लगाए गए ट्रैप कैमरे में एक तेंदुआ की तस्वीर कैद हुई है।

कुल्हाड़ी घाट वन्य प्राणियों की गणना के लिए लगाए गए कैमरे में तेंदुए की फुटेज 5 दिन पहले  कैद हुई है। इस  तस्वीर को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी अमर सिंह ठाकुर ने  प्रकाशन के लिए उपलब्ध कराई है। वन क्षेत्र भले ही सिकुड़ते जा रहा है, लेकिन इस कम होते वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों की संख्या क्षेत्र के जंगलों में बड़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news