गरियाबंद

जरूरतमंद परिवारों को बांटे कंबल
24-Jan-2023 7:31 PM
जरूरतमंद परिवारों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 24 जनवरी। गरियाबंद जिले के छुरा नयापारा (भैरा) के कमार बस्ती में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने पिछड़ी जनजाति कमार भुजिया समाज के जरूरतमंद 30 परिवारों को कंबल बांटा। श्री साहू ने इस बीच गांव में जन चौपाल लगाकर बारी-बारी से लोगों की समस्या सुनी।

उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर समाज के अंतिम पड़ाव पर बसे जरूरतमंद परिवारों को सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। हमारे समाज में कई ऐसे जरूरतमंद लोग हैं, जो ठंड के दिनों में गर्म कपड़ा की जरूरत एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से अभी भी वंचित है। हमारा कत्र्तव्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में व्यक्ति जो निवास करते हैं, उनका सहयोग करना हमारा कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि बड़ा सौभाग्य है कि आज मुझे आप सबके बीच में आकर सभी का समस्या सुनने का मौका मिला। आपकी जो भी समस्या हैं हम सब मिलकर धीरे-धीरे पूरा करेंगे। साथ ही यहां के ग्राम पंचायतों के माध्यम से विकास के लिए राशि भी शासन प्रशासन से मांग करेंगे।

इस अवसर पर शांताबाई दीवान सरपंच ग्राम पंचायत नयापारा, चंद्रिका दीवान पंच रेवती, दीवान खेमिन सतनामी, मनीषा यादव, यशवंत ध्रुव, जीवराखन दीवान, कृष्ण कुमार यदु, पवन दीवान ग्राम प्रमुख, गौतम साहू, कार्तिक विश्वकर्मा, राधेश्याम कवर, भिखु कमार सुखदेव, जानकी कमार, लाल सिंह, रामदयाल, सुकारो भाई, प्रभा बाई, फुलेश्वरी कमार, भरत साहू, रूपनाथ बंजारे, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, देवनाथ ध्रुव, कुलदीप यदु, देवनारायण साहू, राधेश्याम दीवान, प्रकाश साहू, मोनू साहू, अजय राय नानक, राम साहू, मदन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news