गरियाबंद

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक
25-Jan-2023 2:43 PM
सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक

गरियाबंद, 25 जनवरी। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले भी सम्मिलित हुए। बैठक में जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने रायसुमारी की गई। जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130सी में रोड फर्नीचर, रंबल स्ट्रीप व सडक़ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रखे गये बोरियो में रेडियम लगाने पर जोर दिया गया। 

इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना और लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सडक़ों के दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में रोड मार्किंग व रेडियम स्ट्रीप तथा स्पीड ब्रेकरों में भी मार्किंग हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक पहल करने कहा गया। गांवों की सडक़े राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलती है, वहां पर स्पीड ब्रेकर हो यह सुनिश्चित किया जाए।

 जिले के नगरीय निकायों में वाहन पार्किंग व्यवस्था तथा भारी माल वाहक वाहनों के लोडिंग-अनलोडिंग के लिए समय निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेन्द्र साहू, पूजा बंसल, हितेश पिस्दा, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीएमजीएसवाय, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news