गरियाबंद

महाविद्यालय में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा
01-Feb-2023 3:08 PM
महाविद्यालय में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 फरवरी।
शहर से लगे ग्राम तर्री में स्थित शासकीय कुलेश्वरनाथ महादेव महाविद्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधि और महाविद्यालय परिवार की ओर से भगवान शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा किया गया। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिवलिंग का पूर्जा अर्चनाकर दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया गया। 

इस दौरान भगवान भोलेनाथ और हर-हर महादेव के गुंजयमान के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महाविद्यायल के नाम को देखते हुए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सहयोग से कॉलेज में भगवाल भोलेनाथ के शिवलिंग रखने का निर्णय लेते हुए यह प्राण प्रतिष्ठ सम्पन्न कराया गया। इस दौरान महाआरती की गई। पूर्जा अर्चना पश्चात सभी को महाप्रसादी के रूप में हलवा दिया गया। 

कार्यक्रम में विधायक धनेन्द्र साहू के सुपुत्र प्रवीण साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा की शिवलिंग स्थापति हो जाने से महाविद्यालय मे सुख समृद्धि भगवान शिव की कृपा से बनी रहेगी।
 जनभागीदारी समिति के राकेश सोनकर ने बताया कि कुलेश्वरनाथ महादेव महाविद्यालय में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग स्थापित किया गया है। भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहेगा। भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से ही सभी लोगों के जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि आएगी। 

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद सभापति संध्या राव, अनुप खरे, हेमंत साहनी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय कोचर, सदस्यगण राकेश सोनकर, तरुण कंसारी, रामा यादव, शत्रुघ्न हिरवानी, पवन यदु, रेखा तिवारी, रुकमणी साहू, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, कांग्रेस सेवदल के बीरबल बंजारा, घनश्याम साहू, संगीता शर्मा, मेघना साहू, कॉलेज के प्राचार्य वड्डे सर सहित स्टॉफ व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news