गरियाबंद

आत्मनिर्भर भारत को गति देने वाला बजट-देवांगन
05-Feb-2023 6:44 PM
आत्मनिर्भर भारत को गति देने वाला बजट-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 5 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि सप्त ऋषि की अवधारणा पर सात प्राथमिकताओं को शामिल करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को पेश किया जिनमें समावेशी विकास,अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच, निहित क्षमताओं का विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित विकास ,वित्तीय क्षेत्र और युवा शक्ति शामिल है। बजट में कुल प्राप्तियां 27.2 लाख करोड़ व कुल व्यय 45 लाख करोड़ रुपए है।अमृत काल के पहले बजट ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा कारोबारियों ,उद्यमी व मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है।

देवांगन ने कहा कि इसमें हेल्थ सेक्टर को बड़ा बजट व एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बजट में आयकर स्लैब कम करने से कुछ लाभ करदाताओं को जरूर मिलेगा। सात लाख तक की सालाना आय पर अब कोई कर नहीं देना होगा। इस बजट में कृषि विकास की ऊंची उम्मीदों को साकार करने और देश के करोड़ों छोटे किसानों को मुस्कुराहट देने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। यह अमृत काल के मजबूत आधारशिला रखने वाला बजट है। देवांगन ने कहा कि यह बजट समावेशी संस्कृति और जन जन का है तथा आम आदमी और भारत के विजन को साकार करने वाला है। बजट में 50 नए हेलीपैड बनाने का प्रावधान है। गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान है। डिजिटल लाइब्रेरी ,5 फीसदी सेवाओं के लिए 100 लैब व एमएसएमई के लिए 2 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी स्कीम आदि ऐसे इनोवेटिव फैसले हैं।

युवा देश की धडक़न है तथा युवओं को सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए 30 स्किल सेंटर की व्यवस्था की गई है। इसमें महिला सम्मान बचत पत्र योजना में बचत पर 7.30 प्रतिशत ब्याज का ऐलान किया गया है। एकलव्य स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती किया जाएगा। आदिवासियों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार ने विकास मिशन की घोषणा की है । यह बजट ग्राम विकास, कृषि विकास, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित पूरे देश के समग्र विकास को समर्पित है।

देवांगन ने कहा कि नए बजट में कृषि निर्यात को बढ़ावा, किसानों की गैर किसी आय बढ़ाने के लिए पशुधन विकास, डेयरी, पोल्ट्री मत्स्य पालन और बागवानी जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहन दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news