बिलासपुर

सर्व-समाज सामूहिक विवाह में 5 निर्धन कन्या परिणय सूत्र में बंधे
24-Feb-2023 6:40 PM
सर्व-समाज सामूहिक विवाह में 5 निर्धन कन्या परिणय सूत्र में बंधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड-(कोटा ), 24 फरवरी। कोटा नगर में पहली बार पुराना थाना प्रांगण में सर्व समाज के पांच जोड़ों का गायत्री परिवार के वैवाहिक पद्धति से विवाह संपन्न हुआ।

मंगलवार को पुराने थाना-प्रांगण में सर्व-समाज-सामूहिक विवाह में कोटा के ग्रामीण-क्षेत्रों की 5 कन्याओं का विवाह-संपन्न करवाया गया। विवाह से पूर्व पूरे नगर में बाजे-गाजे के साथ पांचों वर-वधुओं के जोड़ों की शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा के दौरान सर्व-समाज सामूहिक विवाह के आयोजनकर्ता समाजसेवी विष्णु-अग्रवाल के साथ उनके सहयोगी वर-वधू-पक्ष के परिजन बाराती भी काफी संख्या में शामिल हुए।

शोभायात्रा के बाद गायत्री-मंत्रोच्चार के बीच सभी पांचों-जोडिय़ों का विवाह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह के संपन्न होने के बाद आयोजन-कर्ताओं के द्वारा बरातियों-घरातियों सहित विवाह में शामिल कोटा नगर से अपने अपने से स्वेच्छा पांचों जोड़ों  को नगद और जरूरत के समान भी दिये। कोटा नगर सहित वर वधू के आये सभी नागरिकों  के लिए भण्डारा की व्यवस्था की गई थी।

विवाहित-जोड़ो के विवाह-संपन्न होने के बाद सामूहिक-विवाह के आयोजनकर्ता विष्णु-अग्रवाल के द्वारा बेलगहना-सिद्धबाबा आश्रम के गुरु शिवानंद महराज की उपस्थिति में सभी विवाहित-जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। वधुओं को सोने-चांदी के गहनों सहित सभी-पांचों जोड़ों को 21- 21 हजार/- नगद सहित घर-परिवार से जुड़े समान उपहार के रूप में प्रदान किए गए।

विवाह-कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विदाई की रस्म भी निभाई गई,वर-वधुओं के माता-पिता रिश्तेदारों की मौजूदगी के बावजूद एक पिता की भांति विष्णु-अग्रवाल के द्वारा 5-वधुओं को अलग-अलग फूलों से सजी कारों में उनके सामानों के साथ उनके गंतव्य तक भेजवाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news