बिलासपुर

कारोबारी के ड्राइवर की मौत के मामले में टीम बनी, सिविल लाइन टीआई जांच से अलग
26-Feb-2023 1:09 PM
 कारोबारी के ड्राइवर की मौत के मामले में टीम बनी, सिविल लाइन टीआई जांच से अलग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 फरवरी।
शहर के बरसैया ट्रेडर्स परिवार के ड्राइवर केजऊ उर्फ गोवर्धन यादव की मौत की जांच के लिए एसपी ने 4 सदयीय टीम बनाई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी को इसकी जांच से अलग कर दिया गया है।

जांच टीम का नेतृत्व आईपीएस और सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल करेंगे। उनके अलावा कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य और सिविल लाइन के एसआई रमेश पटेल तथा एसीसीयू के कांस्टेबल विकास राम को जांच टीम में रखा गया है।
ज्ञात हो कि टीआई परिवेश तिवारी के खिलाफ मृतक गोवर्धन की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि वे आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। डॉक्टर पर गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कराने का दबाव बनाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने की उसे झूठी जानकारी दी गई, साथ ही मृतक के कपड़े को जब्ती के दौरान बदलने का प्रयास किया गया।

शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जांच टीम बनाने की घोषणा की थी। मृतक ड्राइवर की मौत 5 फरवरी को हुई थी। उस रात बरसैया ट्रेडर्स के परिवार के तीन सदस्यों को जिनमें एक युवती भी थी, को लेकर वह उनकी कार से जाते हुए रिंग रोड पर देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पीछे बैठे लोग ड्राइवर का दरवाजा खोलकर उतरकर उसे कार से बाहर निकालते हैं। उतरते ही ड्राइवर भागता है और इसके कुछ घंटे बाद उसकी मृत्यु हो जाती है। उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक ड्राइवर बरसैया परिवार में 15 साल से काम कर रहा था।

मृतक की पत्नी ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। शरीर में कई जगह चोट मिलने के कारण पुलिस भी हत्या या गैर इरादतन हत्या का मामला मानकर चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ मारपीट होने और इसके चलते चोट आने का जिक्र है। कार सवार लोगों ने उसके साथ या तो कार के भीतर अथवा घर से निकलने के बाद मारपीट की है, ऐसी आशंका है। सीसीटीवी फुटेज में कार से बाहर भागने के बाद की घटना नहीं आ पाई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news