गरियाबंद

घरेलू गैस सिलेंडरों का बाजार में हो रहा है धड़ल्ले से उपयोग
28-Feb-2023 3:23 PM
घरेलू गैस सिलेंडरों का बाजार में हो रहा है धड़ल्ले से उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 28 फरवरी।
घरेलू गैस सिलेंडरों का बाजार में हो रहा है धड़ल्ले से उपयोग, कीमत में भारी अंतर होने के कारण अधिक मुनाफा कमाने के लिए कारोबारी घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग कर रहे हैं।
शादी विवाह से लेकर होटल, ढाबा, कचोरी, समोसा बनाने वाले, हाथ ठेलों पर भी धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। किसी भी होटल ढाबे में चले जाइए आपको घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता मिल जाएगा, लेकिन इन पर कार्रवाई नहीं होती।

हाथ ठेलों पर रसोई गैस सिलेंडर का खुलेआम उपयोग हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। रसोई गैस का उपयोग रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कई सालों से कार्रवाई नहीं की गई है। इससे होटल चाय नाश्ते की दुकान वाले शादी विवाह समारोह में रसोई गैस का उपयोग बेखौफ होकर किया जा रहा है।

व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 1927 रुपए वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1133  रुपए है। इस प्रकार व्यवसाय गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से 794 महंगा है। इस कारण से अधिकतर होटलों चाय नाश्ते की दुकान शादी विवाह समारोह में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा है। सरकारी व्यवस्था के तहत 5 किग्रा वाला सिलेंडर ओर 14. 2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए हैं, आमतौर पर 14 .2 किलोग्राम वाला सिलेंडर घरों में उपयोग होता है, जबकि 19 किलो वाला गैस सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग करने वालों के लिए है। दोनों में सिर्फ 5 किग्रा गैस का अंतर है लेकिन कीमत में अंतर होने के कारण इसका उपयोग किया जा रहा है।  व्यवसायिक गैस का उपयोग न कर घरेलू गैस का उपयोग करने से केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ही हर महीने लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news