मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एटीएम लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
28-Feb-2023 8:00 PM
एटीएम लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 28 फरवरी।
एटीएम मशीन लगाने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। कोसल इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में एपीके वक्र्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एटीएम लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

मनेंद्रगढ़ निवासी कोसल इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर राहुल गुप्ता ने पुलिस में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि एपीके वक्र्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी जिसका कार्यालय तीसरी मंजिल एच 141 सेक्टर 63 नोएडा उत्तरप्रदेश 201301 में स्थित है। उक्त कंपनी एटीएम मशीन लगाने का कार्य करती है। किओस्क एटीएम मशीन लगाने के लिए कंपनी ने उससे 3 लाख 5 हजार रूपए दो किस्तंो में कंपनी के खाते मे जमा करवाए हैं। एक एटीएम मशीन भेजा गया, लेकिन उक्त एटीएम चालू नहीं किया गया है। बाद में 1 लाख रूपए अतिरिक्त राशि की मांग की गई। संदेह होने पर ऑनलाईन कंपनी के बारे में सर्च करने पर पता चला कि उक्त कंपनी ने इस तरह से देश भर में सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है। शिकायतकर्ता राहुल गुप्ता ने कंपनी के डायरेक्टर अंशुल गुप्ता एवं कीर्ति प्रकाश शर्मा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news