मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि पर युकां ने फूंका पीएम का पुतला
03-Mar-2023 6:42 PM
रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि पर युकां ने फूंका पीएम का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 मार्च।
युवा कांग्रेस मनेंद्रगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खडग़वां स्थित बस स्टैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर देश की जनता को महंगाई के दलदल में धकेलने का आरोप लगाया।

मनोज शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने गैस के दामों में वृद्धि करके आम जनता की कमर तोड़ दी है। पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है, लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन ने भी घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए और कमर्शियल गैस में 350 रुपए की वृद्धि का विरोध करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी में कहा कि केंद्र सरकार का काम अडानी और अंबानी को लाभ पहुंचाना है, लेकिन जनता के प्रति सरकार को कोई सहानुभूति नहीं है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक श्रीवास्तव और ओंकारनाथ पांडेय ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए कार्यकाल में जरा-जरा सी बात पर सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन करने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद भी चुप्पी क्यों साध रखी है? 

होली का त्यौहार निकट है, लेकिन सरकार ने मार्च के पहले दिन ही गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर होली के त्यौहार का रंग फीका कर दिया है। इसके  बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। 

इस मौके पर  जनपद उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष मनोज साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रेम लाल सिंह, कृषि मंडी उपाध्यक्ष गुरुदेव पांडेय, एल्डरमेन सोमू श्रीवास्तव, राम विशाल, सुखलाल अगरिया, सौरभ जायसवाल, मुजाहिद खान, विशाल मरकाम, दिलीप सिंह, सज्जन सिंह, चंद्रदेव सिंह, प्रकाश सिंह, गोविंद सिंह, रवि कुर्रे, देव यादव, रामअवतार सिंगरोल, राहुल उजरिया, संजय धनवार, ओम प्रकाश, कृपाशंकर, अमजद खान, रामभजन एवं कल्याण सिंह सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news