मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

साइंस ओलंपियाड में स्कूली बच्चों ने लहराया परचम
04-Mar-2023 2:35 PM
साइंस ओलंपियाड में स्कूली बच्चों ने लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 मार्च।
नगर के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल तेंदूडांड के छात्रों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन संस्था परिवार व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
संस्था के छात्र अनुस अजय कक्षा चौथी ने इंटरनेशनल रैंक 378 जोनल रैंक 167 स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस व स्कूल रैंक प्रथम प्राप्त किया। वहीं रानया अग्रवाल कक्षा 7वीं ने इंटरनेशनल रैंक  468 जोनल रैंक 131 स्कूल रैंक प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। ज्ञात हो कि विद्यालय के छात्रों ने पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि अर्जित की है। संस्था के संचालक, प्राचार्य व सभी शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news