मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

तेंदूपत्ता संग्रहण पूर्व शाखकर्तन कार्यशाला
06-Mar-2023 2:14 PM
तेंदूपत्ता संग्रहण पूर्व शाखकर्तन कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6  मार्च।
मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के काष्ठागार प्रांगण में तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 के पूर्व शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, अध्यक्ष जिला यूनियन मनेंद्रगढ़ इरावती वेक, वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ लोकनाथ पटेल, केएस खुटिया उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन, लक्ष्मी नारायण ठाकुर, केएस कंवर, यूपी पैकरा, राम सागर कुर्रे, शिव कुमार धु्रव,  चरण केश्वर सिंह, लवकुश पाण्डेय, इन्द्रभान पटेल, जिला यूनियन के संचालक सदस्य, समितियों के संचालक सदस्य, फड़ अभिरक्षक, पोषक अधिकारी, प्रबंधक, फड़ मुंशी, वन धन मित्र एवं ग्रामीण उपस्थित रहेे।

वनमंडलाधिकारी द्वारा शाखकर्तन, संग्रहण एवं उपचारण कार्य, बोराभर्ती, भंडारण एवं संधारित किए जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में प्रकाश डाला गया। फड़ चयन, उपचारण, कर्मचारियों की भूमिका एवं कर्तव्य तथा संग्रहण विषय पर उपवनमंडलाधिकारी  लक्ष्मी नारायण ठाकुर  द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। उसके पश्चात् तेंदूपत्ता तोड़ाई, गड्डी बंधाई, फड़ों पर बेचना, फड़ों पर गड्डी लगाना एवं अन्य विषयों पर केएस कंवर उपवनमंडलाधिकारी द्वारा प्रकाश डाला गया। यूपी पैंकरा उपवनमंडलाधिकारी द्वारा बोरा भर्ती, परिवहन एवं गोदामीकरण विषय पर ग्रामीणों को बताया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नेहा सेमुअल वन्य प्राणी विशेषज्ञ द्वारा कर्मचारियों को मानव एवं वन्य प्राणी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया एवं  उन्हें जंगली जानवरों से छेड़छाड़ न करने तथा उनसे दूर रहने की सलाह दी गई। वनमंडलाधिकारी द्वारा ग्रीष्मकालीन समय में वनों को आग से बचाने के संबंध में अग्नि सुरक्षा प्रहरियों को सर्तक रहने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया साथ ही क्षेत्र में आग लगने पर उसे तत्काल बुझाने की प्रक्रिया का लाईव डेमो वन कर्मियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

क्षेत्र में शाखकर्तन कार्य का लाईव डेमों संग्राहकों द्वारा प्रस्तुत करवाकर उसी तकनीक से शाखकर्तन कार्य करवाने की सलाह वनमंडलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को दी गई। कार्यक्रम के अंत में उप प्रबंध संचालक केएस खुटिया द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समस्त उपस्थित अतिथियों, संचालक सदस्यों एवं अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news