मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गुलाब ने फोड़ी मटकी, रंग से सरोबार हुए लोग
10-Mar-2023 8:02 PM
गुलाब ने फोड़ी मटकी, रंग से सरोबार हुए लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 मार्च।
होली के अवसर पर जिस प्रकार आपसी भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में समरसता बढ़ती है और लोगों का उत्साह बढ़ता है।

उक्त बातें मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा होली के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कही। राम मंदिर के सामने आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में कार्यक्रम में  विधायक गुलाब कमरो, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, सतीश सिंह, राजेश सिंह, संजीव ताम्रकार, अमित पोद्दार, मनोज कक्कड, जमील शाह, सत्येंद्र सिन्हा, रंजीत सिंह, समेत क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम मंच के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अबीर गुलाल लगाकर टोपी पहना कर किया। आयोजन के अगले क्रम में उपस्थित अतिथियों की आंखों में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। 

मंच के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में सभी साथियों का सराहनीय सहयोग रहा है। इसी प्रकार सभी का सहयोग मिलता रहा तो आने वाले समय में अन्य कई सामाजिक कार्यक्रम हम पूरी प्राथमिकता के साथ करेंगे। 

आयोजन के दौरान मंच के रामचरित द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी, निखिल अग्रवाल, विवेक गुप्ता, रवि  जायसवाल, विपिन तिवारी, राम केशरवानी, सूरज केशरवानी, रवि मांझी, गौरव मिश्रा, संदीप जायसवाल, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रखर जायसवाल, स्वप्निल ताम्रकार, यश ताम्रकार समेत सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं होली पर जहां शहरी क्षेत्रों में सुबह से ही लोग रंग-गुलाल से सराबोर नजर आए वहीं जिला गठन के बाद पहली बार जिला मुख्यालय में होली का अलग ही रंग देखने को मिला। 

इस मौके पर कलेक्टर पीएस धु्रव, विधायक गुलाब कमरो समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news