दन्तेवाड़ा

बड़े गुडरा में वृक्ष संपदा से 14 सौ एकड़ में पौधरोपण
22-Mar-2023 3:05 PM
बड़े गुडरा में वृक्ष संपदा से 14 सौ एकड़ में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 मार्च।
दंतेवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का उद्घाटन विकासखंड कटेकल्याण के ग्राम पंचायत बड़े गुडरा से किया गया। इस योजना अंतर्गत जिले के लगभग 600 हितग्राहियों का चयन किया गया है।जिनके द्वारा 1400 एकड़ में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत करते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार ने चंदन के पौधे का रोपण लिया। इसके साथ ही शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दू पत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र व 2-2 लाख का चेक भी वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना प्रारंभ करने का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन है। इस योजना अंतर्गत किसानों एवं अन्य हितग्राही अपने निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के पौधे जैसे- सागौन, बांस, नीलगिरी, मालाबार और नीम का वृक्षारोपण किया जाएगा।  योजनांतर्गत रोपित पौधे के रखरखाव हेतु हितग्राहियों के लिए अनुदान राशि का भी प्रावधान रखा गया है। इस योजना से किसानों के आय में वृद्धि के साथ पर्यावरण में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभाव को कम किया जा सकता है।  

कम समय में अधिक आय
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने गोंडी में उद्बोधन करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वनमंडलाधिकारी सागर जाधव ने कहा कि पूरे राज्य में आज इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना अन्तर्गत विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है पहले लगाए गाय पौधे नेटिव प्रजाति के होते थे। जिससे किसानों को लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब विभिन्न राज्यों से लाए गए पौधे जैसे सागौन, बांस और चंदन लाए गए हैं। इनसे कम समय में किसान अपनी आय में वृद्धि कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।

हितग्राही बड़े गुडरा ठोठापारा निवासी मनोज करटामी नें इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अब तक धान की फसल लगाता था अब मैं अपने निजी भूमि पर 3 एकड़ में नीलगिरी और चंदन आदि का रोपण करूंगा। कार्यक्रम में सरपंच हिड़में एसडीओ टी एम सोनवानी, तहसीलदार विजय कोठारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामवासी मौजूद रहे। सदस्य सुलोचना कर्मा, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसडीएम कुमार बिश्वरंजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news