गरियाबंद

जन समस्या निवारण शिविर में मिले 54 आवेदन
26-Mar-2023 2:37 PM
जन समस्या निवारण शिविर में मिले 54 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च।
नवापारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा शनिवार को नगर के नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन में राजस्व, बिजली, पानी, सडक़ एवं सफाई से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधयों ने समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने रखे।

शिविर मे जिले के संयुक्त कलेक्टर आशुतोष देवांगन, गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम निर्भय साहू, नवापारा तहसीलदार रीमा मरकाम, अशोक जंघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पालिका सभापति मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान पालिका प्रशासन को लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित 12, जल विभाग के 1, स्वछता विभाग के 7, राजस्व विभाग के 12, विद्युत विभाग के 1, प्रधानमंत्री आवास योजना के 6, स्वास्थ्य विभाग के 1 सहित मौके पर उपस्थित तहसीलदार के नाम 6 और विद्युत सीएसपीडीसीएल के नाम 9 आवेदन प्राप्त हुए।

इस तरह कुल 54 आवेदन अधिकारियो को प्राप्त हुए। जिसमे मौके पर उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियो ने 13 मामले का मौके पर निदान किया तथा शेष आवेदन का भी जल्द ही निदान का उचित आश्वासन दिया। सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि नगरवासियों को नगर से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या है तो वे नि:संकोच पालिका कार्यालय आकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पालिका प्रशासन सभी नागरिक के मूलभुत सुविधाओं के लिये सहयोग प्रदान करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news