मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भगवा हिंदू रक्षक दल ने मनाया शहीद दिवस
26-Mar-2023 3:05 PM
भगवा हिंदू रक्षक दल ने मनाया शहीद दिवस

चिरमिरी, 26 मार्च। भगवा हिंदू रक्षक दल बीएचआरडी फाउंडेशन ने 23 मार्च शाम 6 बजे भारत माता के वीर सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सिंह को याद करते हुए हल्दीबाड़ी यातायात चौक में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया।
भारत माता के वीर सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने 23 मार्च को फांसी दे दी थी, ऐसे वीर सपूत जिन्होंने भारत माता को गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाने के लिए फांसी के फंदे को चूमते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए ऐसे वीर सपूतों को याद करते हुए भगवा हिंदू रक्षक दल अपने पूरे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

भगवा हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि भगवा हिंदू रक्षक दल सनातन धर्म के साथ-साथ देशभक्ति के जज्बे से अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहता है, जहां एक तरफ धर्म की रक्षा के लिए हर एक स्तर पर अपने आप को समाज में स्थापित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर देशभक्ति के रंग में भी रंगा हुआ है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएचआरडी फाउंडेशन भगवा हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चंद्र प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ राजेश यादव, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भारती सिंह दुर्गावती सुमित्रा रानी ओम शुक्ला अजय पांडे संतोष दीवान विजय साहू शरद जायसवाल हेंद्रपाल मार्को, हरिश्चंद्र अंकित कुमार राजेश वर्मा, विवेक चौहान, चंद्र प्रताप सूरज, गोपाल, शरनजीत कौर मथुरा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news