मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्रदेश में दोबारा बनेगी भूपेश की सरकार- कमरो
26-Mar-2023 3:07 PM
प्रदेश में दोबारा बनेगी भूपेश की सरकार- कमरो

डेढ़ करोड़ से अधिक की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 26 मार्च।
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर शासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 69 लाख 35 हजार के सीसी रोड, सामुदायिक भवन एवं पुलिया निर्माण आदि विकास कार्यों की सौगात दी गई है।

विकास कार्यों के लिए मंजूर की गई डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि से विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत मलकडोल, नेउर, देवगढ़, सगरा, रामगढ़, ठिसकोली, मनियारी, मन्नौढ़, मसर्रा एवं जनकपुर में सीसी रोड निर्माण तथा तरतोरा, मोहन टोला व लाखन टोला में पुलिया निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

इसी प्रकार सोनहत विकासखंड के कछाड़ी, मेंड्रा, नवाटोला, रामगढ़ एवं कटगोड़ी में सीसी रोड निर्माण एवं मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम चैनपुर, चरवाही, डोमनापारा, चनवारीडांड, परसगढ़ी, सरभोका, साल्ही, खैरबना, घाघरा, कछौड़, रोझी, बुलाकीटोला, केराबहरा में सीसी रोड निर्माण तथा ग्राम नौगई में सामुदायिक भवन निर्माण व चरवाही में लक्ष्मीपुर मार्ग में पुलिया निर्माण आदि कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ से भी अधिक की राशि मंजूर किए जाने पर विधायक कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन के 15 वर्षों के कार्यकाल में पूरी तरह से उपेक्षित रहे भरतपुर-सोनहत विधानसभा में हमारी सरकार ने विकास को एक नया आयाम दिया है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया कराई जा रही हैं वहीं शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इससे लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है। विधायक कमरो ने कहा कि 2023 में एक बार फिर भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी और जनता का आशीर्वाद इस बार भी कांग्रेस को मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news