गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 मार्च। रविवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के निर्देशानुसार केंद्र के मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू की उपस्थिति में रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा शहर एवं ग्रामीण के सयुक्त तत्वाधान मे नगर के गांधी चौक में एक दिवसीय सत्याग्रह एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा गांधीजी के भजन गाकर अहिंसात्मक सत्याग्रह किया गया। इस सत्याग्रह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने विधायक धनेन्द्र सहित अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने शांति प्रिय ढंग से राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द करने, उन्हें दो साल की सजा आदि का पोस्टर लेकर विरोध किया। इस सत्याग्रह पश्चात एनएसयूआई के नेतृत्व में सभी नेताओं ने अग्रसेन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूतला फूँकने का प्रयास किया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया।
इस दरमियान पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, नवापारा ब्लॉक शहर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, सभापति मंगराज सोनकर, अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे,हेमंत साहनी,एल्डरमैन सचिव जिला कांग्रेस रामा यादव, सोसायटी अध्यक्ष शेखर बाफना, सुनील जैन, शाहिद रजा, अर्जुन साहू ,फागुराम देवांगन, नवापारा ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष निर्माण यादव,राकेश सोनकर, बीरबल राजपूत, माखन निषाद, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष टिकेश्वर गिलहरे, बल्लु देवांगन, अजय गाड़ा, जितेंद्र कोसरे, तरुण कंसारी, गिरु साहू, विनोद कंडरा घनश्याम साहू सहित अन्य पार्टी कार्यकत्र्ता, गौठान समिति एवं राजीव युवा मितान क्लब के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। विधायक धनेन्द्र साहू के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में नवापारा नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, एसआई विजय साहू सहित पुलिस अमला मुस्तैदी से तैनात था।