मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

श्रीराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
30-Mar-2023 6:46 PM
श्रीराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 30 मार्च। श्री रामनवमीं के पावन पर्व पर गुरूवार को मध्यान्ह 12 बजते ही ‘‘भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, श्री रामचन्द्र कृपाल भज मन’’  आदि भजनों व श्री राम स्तुति से स्थानीय श्री राम मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। श्री रामनवमीं पर मर्यादा पुरूषोत्तम श्री रामचन्द्र, लखन लाल व माता जानकी की झांकी के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में समूचा जनमानस उमड़ पड़ा। विश्व के समस्त दिव्य गुणों के भण्डार श्री राम की नयनाभिराम झांकी की एक झलक पाने श्रद्धालु भक्त आतुर दिखाई पड़ रहे थे।

श्री राम जन्मोत्सव मनाने स्थानीय श्री राम मंदिर में विशेष तैयारी की गई थी। श्री रामनवमीं के अवसर पर श्रद्धालु भक्त परिजनों सहित प्रभु राम, लखन लाल व माता जानकी की पूजा-अर्चना कर विश्व शांति व सुख-समृद्धि की कामना करते देखे गए।

प्रभु के जन्मोत्सव के बाद मंदिर परिसर में ही कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया। सायंकाल श्री राम मंदिर से प्रभु श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं श्री राम जानकी महिला सेवा समिति के सहयोग से आयोजित महाआरती श्रद्धालु सपरिवार शामिल हुए। सायं साढ़े 7 बजे से श्री राम सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।

इधर बीते नौ दिनों से चले आ रहे नवरात्र पर्व का समापन भी जवारा विसर्जन के साथ हुआ। अनेक देवी मंदिरों में माता के भक्तों द्वारा इस अवसर पर कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। नदी-तालाबों में शुरू हुआ जवारा विसर्जन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news