मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

चोरों और घोटालोबाजों का पर्दाफाश करने पर भाजपा साध रही राहुल पर निशाना-अटल
31-Mar-2023 7:38 PM
चोरों और घोटालोबाजों का पर्दाफाश करने पर भाजपा साध रही राहुल पर निशाना-अटल

गली, मोहल्ले और चौराहों को संसद बनाकर सडक़ पर लड़ेेगी कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 मार्च। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ और आम जनता की आवाज उठाना गुनाह हो गया है। चोरों और घोटालेबाजों का पर्दाफाश करने पर भाजपा राहुल गांधी पर निशाना साध रही है। भारत के प्रजातंत्र में तानाशाही की शुरूआत है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं। हम जनता के बीच जाएंगे। देश के हर गली, मोहल्ले, चौक-चौराहे को संसद बनाएंगे। कांग्रेस लड़ेगी फिर जीतेगी।

उक्त बातें छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। इस दौरान सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी भी उनके साथ मौजूद रहे।

श्रीवास्तव ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने पर अपनी बात रखते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते हैं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। उनका माइक बंद कर दिया जाता है। सत्तारूढ़ दल के सांसद बहुमत के अतिवादी चरित्र का प्रदर्शन करते हुए संसद की कार्रवाई नहीं चलने देते हैं। केंद्रीय मंत्री अपने पद की गरिम को तार-तार करते हुए अनर्गल बयानबाजी करते हैं और जब इन सबसे भी राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षड्यंत्र रचा जाता है।

उन्होंने कहा कि यह सारी कार्रवाई राहुल गांधी पर इसलिए की गई है, क्योंकि उन्होंने अडानी के घोटालेबाजी और अडानी-मोदी के गठबंधन पर आवाज उठाया है। आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के 3 दिन के अंदर लोकसभा के गृह समिति ने राहुल गांधी को मकान खाली करने के लिए 30 दिन का नोटिस दे दिया। यह सारी कार्रवाई यह बताने के लिए पर्याप्त है कि इस देश में तानाशाह सरकार चल रही है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि जेपी नड्डा की ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप घटिया चाल और स्पष्ट हताशा साबित हुई है। जो व्यक्ति एकता फैलाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा में 4 हजार किमी पैदल चल सकता है वह कैसे एक समुदाय को निशाना बना सकता है। यह केवल ध्यान भटकाने का एक बोगस हथकंडा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news