बिलासपुर

न्यूज पोर्टल संचालक 12 लाख के चोरी के जेवर के साथ गिरफ्तार
06-Apr-2023 12:17 PM
न्यूज पोर्टल संचालक 12 लाख के चोरी के जेवर के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अप्रैल।
घूम-घूम कर सोने चांदी का जेवर बेचने वाले व्यापारी के सोने चांदी से भरे बक्से को चुराकर एक युवक ने उसे न्यूज पोर्टल चलाने वाले चचेरे भाई के के पास छिपा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेवर बरामद कर लिए हैं, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ का शंकर साहू अपनी मां कमला के साथ फेरी लगाकर सोने-चांदी के जेवर बेचता है। मंगलवार को उसे पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भोंडाडीह में विजय सूर्यवंशी (24 वर्ष) ने जेवर खरीदने के लिए घर बुलाया। उसने बक्से निकाले और आरोपी विजय तथा उसके परिवार को गहने दिखाए। इस दौरान विजय ने चुपचाप सोने चांदी से भरे एक बक्से को अपने पीछे छुपा लिया। व्यापारी शंकर साहू ने आगे जाकर देखा तो एक बक्सा उसे कम मिला। हड़बड़ाकर वह विजय के पास लौटा और बक्से के बारे में पूछा। विजय ने बक्सा अपने पास रखने से इंकार कर दिया। इस पर व्यापारी ने पचपेड़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। जुर्म दर्ज कर थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने विजय को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि जेवर को उसने अपने चचेरे भाई रूपचंद्र राय (26 वर्ष) के पास छिपा दिया है। रूपचंद एक न्यूज़ पोर्टल चलाता है। पुलिस का कहना है कि वह लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी आई कार्ड दिखाकर धमकाता रहता है। रूपचंद राय को पुलिस पकड़ कर लाई। उसने बताया कि जेवर उसने ससुराल में ले जाकर छिपा दिया है। पुलिस ने दोनों को ले जाकर रूपचंद के ससुराल से गहनों से भरा बक्सा बरामद कर लिया। उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news