बिलासपुर

विद्यार्थियों ने समारोह पूर्वक विदाई दी
08-Apr-2023 9:42 PM
विद्यार्थियों ने समारोह पूर्वक विदाई दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 8 अप्रैल। शासकीय डीकेपी पूर्व माध्यमिक शाला कोटा में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को कक्षा छठवीं और सातवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गई।

कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप प्राचार्य डीकेपी उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा के एसके चिंचोलकर एवं खुरदुर हाई स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र मिश्रा शामिल हुए। अध्यक्षता प्रधान पाठक शिवशंकर नामदेव ने की।

विदाई समारोह में एस एस पैकरा,  केशव कुमार सिंह क्षत्री, डॉ.नोरबेलता एक्का, योगेश देवांगन, बीएल साहू, चूड़ामणि साहू, मनोज अतकुरवार, बबीता श्रीवास शामिल हुए। कक्षा छठवीं, सातवीं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का आकर्षण श्रद्धा मानिकपुरी रही, जिसने इस कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया। छठवीं सातवीं की छात्राओं ने सुमधुर छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।

कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने शुभ आशीष वचन से छोटे भाई बहनों को प्रेरित किए। इस अवसर पर प्राचार्य श्री चिंचोलकर ने आने वाले समय में मन लगाकर पढऩे, परीक्षा देने और ग्रीष्मकालीन समय का सदुपयोग कर अपने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने की बात कही।

इसी प्रकार नरेंद्र मिश्रा प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल खुरदुर ने भी सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि जीवन में अनुशासन एवं शिक्षा के महत्व को समझें। उन्होंने मिडिल स्कूल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की। कार्यक्रम में शिव शंकर नामदेव प्रधान पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। भरतलाल साहू ने आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में सक्रिय होकर पढऩे प्रेरित किया। छात्र छात्राओं ने बढ़-चढक़र कार्यक्रम में हिस्सा लिया कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को उपहार भेंटकर उनका सम्मान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news