गरियाबंद

हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
08-Apr-2023 9:44 PM
हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 8 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ग्राम-कुर्रू में भव्य शोभायात्रा का ग्रामवासियों द्वारा आयोजन किया गया। शोभायात्रा अतिथियों की उपस्थिति में ग्रामवासियों द्वारा हनुमान मंदिर में पूजा किया गया। शोभायात्रा में संकट मोचन हनुमान जी के नारे से गांव गूंज उठा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि वीर हनुमान जी चिरंजीवी हैं तथा कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवता माने जाते है। उन्होंने ने कहा कि जब मनुष्य को संकट काल में सभी रास्ते बंद नजर आते हैं, तब हनुमानजी सहायता करते हैं। पवन पुत्र हनुमान जी हर किसी परिस्थिति में अपने भक्तों के संकट हर लेते हैं।       

 देवांगन ने कहा कि हनुमानजी आसानी से प्रसन्न होने वाले देव हैं, जिनकी पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है व कार्य सफल होते हैं। पवन पुत्र हनुमान जी प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त हैं और उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़े ही  निष्ठापूर्वक ढंग से किया। हनुमान जी की कृपा से गांव में सुख, समृद्धि, यश, कीर्ति व खुशहाली बनी हुई है।

 गौरव शर्मा ने कहा कि हनुमान जी को स्मरण मात्र करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और जीवन सफल हो जाता है। सरपंच रामदीन यादव ने कहा कि हमें रोज मंदिर जाना चाहिए तथा अपने बच्चों को धर्म व संस्कृति की शिक्षा देनी चाहिए। उक्त शोभायात्रा में पौता सरपंच गौरव शर्मा, सरपंच रामदिन यादव, छवि वर्मा, भीम यादव, पवन वर्मा, धनु यादव, शंकर यादव, दीपक विश्वकर्मा, भोला सोनवानी, रूपेश यादव, राहुल यादव, मनीष वर्मा, गिरवर यादव, हेमंत मेश्राम, शशिकांत सोनवानी, छन्नू रावत, नकुल ध्रुव एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news