गरियाबंद

रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक धनेन्द्र साहू
10-Apr-2023 2:31 PM
रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक धनेन्द्र साहू

भगवान रामचंद्र के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अप्रैल।
ग्राम छांटा और ग्राम परसदा में रामायण कार्यक्रम में अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने भगवान राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा हम सभी को भगवान श्री राम चंद्र जी के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। छत्तीसगढ़ भगवान राम का नैनिहाल है। इसीलिए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में जहां जहां भगवान श्री राम पधारे थे उस जगह को चिन्हित कर जीर्णोधार करने का काम हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया। राजिम में भव्य राम मंदिर बनाया गया है। चंपारण को पर्यटन स्थल बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व के सरकारों ने सिर्फ राम नाम लेकर ठगने का किया है। आज गौठान के माध्यम से गौमाता की सेवा तथा किसानों का फसल बचाने का काम किया गया। विधायक जी ने दोनों गावों के आयोजक समिति को सात सात हजार स्वेच्छानुदान देने की घोषणा किया।

विधायक श्री साहू ने ग्राम छाटा में चार लाख की लागत से बनने वाले शीतला मंदिर भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर चंद्रहास साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, गोपेश ध्रुव मंडी अध्यक्ष नवापारा, गिरधारी साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण, माहेश्वरी तिलक साहू सरपंच, भावेश दिवाकर सरपंच, गोपाल साहू पूर्व सरपंच, कमल नारायण साहू पूर्व सरपंच, लालजी साहू, डोमन साहू, पारसमणी साहू, विनोद सेन, चोवाराम साहू, शत्रुहन तारक, अशोक तारक, मंगल दास महिलांग, पंचु यादव, होरीलाल यादव उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news