गरियाबंद

धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओढ़ में पहुंचे एसपी
12-Apr-2023 8:03 PM
 धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओढ़ में पहुंचे एसपी

मैनपुर, 12 अप्रैल। पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय कुमार सिंह केरिपुबल रेंज रायपुर के दिशा निर्देश पर 65वीं वाहिनी के नवीन एफओबी ग्राम ओढ़ मैनपुर में एसपी गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले व कमांडेंट विजय कुमार सिंह  65वीं वाहिनी के नेतृत्व में मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर डेनियल एल. उप कमांडेंट , पी. भैरावनाथन उप कमांडेंट, गणेश चौहान सहा. कमा. एसडीओपी गरियाबंद  अनुज कुमार गुप्ता एवं अनुभव गौड़ चिकित्सा अधिकारी साथ ही वाहिनी के जाबांज जवानों के साथ साथ 60 से अधिक ओढ़, अमलौर, हथौडड़ीह वा अमामोरा के ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, छात्र वा युवाओं ने एक त्योहार की तरह मनाया, जिसमें उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच कर दवाएं दी गई, साथ ही साथ जरूरत के समान सोलर, साड़ी, बर्तन, लूंगी, गमछा, अतिरिक्त खाद्य सामग्री वा अन्य जरूरत के समान का वितरण किया गया।

 इस अवसर पर दुर्गम क्षेत्र में अपने पास सीआरपीएफ को देख कर उनके चेहरे पर मुस्कान भयमुक्त जिंदगी झलक रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि अब हमें भी ऐसा महसूस हो रहा हैं कि हमारे यहां लाइट, रोड, मूलभूत सुविधाएं मिल जाएगी। हमारे बच्चों का भविष्य अच्छा होगा।  

 एसपी गरियाबंद तुकाराम कांबले एवं कमांडेंट विजय कुमार सिंह 65वीं वाहिनी द्वारा ग्रामीणों को संबोधित कर हौसला अफजाई के साथ साथ हरसंभव मदद की प्रतिबद्धता भी जाहिर की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news