खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

घिरघोली का कृषक सूचना सलाह केंद्र सालों से बंद
15-Apr-2023 2:45 PM
घिरघोली का कृषक सूचना सलाह केंद्र सालों से बंद

किसानों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 15 अप्रैल।
किसानों को कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की सूचना एवं खेती-किसानी में आने वाले परेशानियों में किसानों को सही सलाह देकर उनकी समस्याओं का हल निकालने शासन ने ग्राम घिरघोली में कृषक सूचना सलाह केंद्र लगभग 10 साल पहले स्थापित किया था। इसके लिए वहां सरकारी भवन भी बनाया गया है। जिसमें कुछ सालों तक नाम के अनुरूप काम भी हुआ, परन्तु बीते 2 साल से उक्त भवन लगातार बंद है। जिसके कारण किसानों को छुईखदान जाना पड़ता है। किसान मांग कर रहे है कि उक्त केंद्र को खोला जाना चाहिए।

बता दे कि छत्तीसगढ़ किसान प्रधान राज्य है, जिसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है। अधिकतर योजनाओ का संचालन कृषि विभाग के कंधों पर ही है। ऐसे ही कृषक सूचना सलाह केंद्र का जिम्मा उक्त विभाग के कंधों पर है, जहां प्रतिदिन कार्यालय खोलकर किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित किसानों की समस्याओं का समाधान भी बताना है। इसके लिए घिरघोली में उक्त आफिस लगभग 10 साल पहले स्थापित किया गया था।  

कुछ सालों तक उक्त केंद्र लगातार खुलता रहा है, परंतु विगत 2 सालों से उक्त केंद्र नहीं खुल रहा है। इस कारण किसानों को समस्याएं होने लगा है। किसानों को अब 8-10  किमी दूर छुईखदान जाना पड़ रहा है। किसानों ने मांग किया है कि उक्त आफिस को पुन: प्रतिदिन खोला जाना चाहिए। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सीके उइके ने कहा कि अभी घिरघोली का पद रिक्त है, जिसके कारण कृषक सूचना सलाह केंद्र नियमित नहीं खुल पा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news