खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कुलपति को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे यादव की तबीयत बिगड़ी
17-Jun-2024 3:38 PM
कुलपति को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे यादव की तबीयत बिगड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 17 जून। इंदिरा कला संगीत विवि की वर्तमान कुलपति पद्श्री मोक्षदा (ममता) चंद्राकर की अवैध नियुक्ति तथा नियमअनुसार कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बावजूद पद पर बने रहने का आरोप लगाकर इन्हें तत्काल हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 88 वर्षीय सेवा निवृत्त शिक्षक बीआर यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी। तबीयत बिगडऩे से उन्हें  छुईखदान के चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

 श्री यादव कुलपति की नियुक्ति को अवैध व नियम का उल्लंघन बताते हुए तथा कांग्रेस के शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री से पारिवारिक संबंध होने के कारण यूजीसी, राज भवन के कुलपति चयन संबंधित नियमों का उल्लंघन करते हुए उपकृत करने, गलत तरीके से बनाए गए कुलपति को हटाने की  मांग को लेकर छुईखदान टिकरीपारा निवासी बीआर यादव 7 जून से अंबेडकर चौक एसडीएम कार्यालय के पास शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह पर हैं, लेकिन शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने और चक्कर आकर गिर जाने के कारण उन्हें छुईखदान के चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया है।

डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन को देखते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार ने कहा है कि ब्लड प्रेशर बढ़ा है कंट्रोल नहीं हो रहा है गठिया बात की शिकायत है जो कमजोरी के कारण बढ़ गया है। बीपी बढऩे से तथा गठिया वात की शिकायत व्यक्ति के छाती में दर्द होने लगता है तथा हृदय घात व लकवा जैसे गंभीर समस्या हो सकता है। इन सब के कारण मस्तिष्क आघात की भी संभावना बढ़ जाती है।

ज्ञात हो कि कांग्रेस के शासनकाल में गलत तरीके से हुई कुलपति की नियुक्ति को लेकर भाजपा के मंत्री तथा अनेक नेताओं सहित राजभवन में आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिकायत की गई है किंतु आश्चर्यजनक है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद भी श्री यादव के शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं  हुई है, जिससे दुखी होकर अनशन पर बैठे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news