खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जनसहभागिता से शालेय स्वच्छता अभियान
25-Jun-2024 10:03 PM
जनसहभागिता से शालेय स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 25 जून।
भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है जिसका उद्देश्य अपने आस-पास के परिवेश, निवास, सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा रखना है। 

इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने हेतु कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के द्वारा जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में स्कूल खुलने के पूर्व जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 

शाला के प्रधान पाठक, प्राचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, समूह की महिलाएँ एवं ग्रामवासियों के द्वारा शाला परिसर में सफाई के साथ साथ घास फुस भी निकाले जा रहे है। शौचालय की साफ सफाई, रैनवाटर हार्वेंस्टिग सिस्टम की मरम्मत एवं शाला की पुताई भी की जा रही है। इससे पूर्व कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित प्राचार्य प्रधान पाठकों की बैठक लेकर शाला खुलने से पूर्व शाला परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिये गए थे द्य उन्होंने इस अवसर पर प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि शाला एवं परिसर की साफ सफाई छात्रों अध्यापन के लिए आवश्यक है। हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी है। यदि शाला के आस पास का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा रहेगा तो बच्चों का मन शाला में रहकर अध्ययन में लगेगा। शालाओ की साफ सफाई अभियान को जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नीलम राजपूत व रमेंद्र डड़सेना, संकुल समनव्यक निरंतर गति प्रदान करते हुए सतत मोनिटरिंग कर रहे है। इस कार्य में पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और आम नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news