दुर्ग

18 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य शुरू
19-Apr-2023 3:36 PM
18 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 19 अप्रैल। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज वार्ड 30 मान होटल के निकट विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य व वार्ड 30 के पार्षद भोला महोविया,संजय कोहले,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद फतेहसिंह भाटिया,मनदीप सिंह भाटिया,एल्डरमेन कृष्णा देवांगन,उपअभियंता करण यादव के अलावा नागरिको के साथ नारियल फोडक़र व कुदाल चलाकर उक्त कार्यक्रम को संपन्न किया।

भूमिपूजन के अवसर पर अरुण वोरा ने कहा कि अच्छी सडक़ों के बनने के बाद शहर क्षेत्र से बाजार आने जाने वालो को आवागन में बहुत आसानी होगी और बारिश के मौके में भी लोग आसानी से आ जा सकेंगे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि वार्ड वासी विगत कई दिनों से इन भीड़भाड़ जगहों इंदिरा मार्केट कुआँ चौक से  होटल मान होते हुए चंडी मंदिर रोड संधारण कार्य के लिए लगातार मांग कर रहे थे, जिसकी लागत 18 लाख से सडक़ डामरीकरण कार्य होना है, जिससे आम जनो को आने जाने में सुविधा होगी। महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस अवसर पर कहा कि जनसुविधा के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनहित से जुड़े सभी कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड नागरिक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news