बलरामपुर

धमनी वनपरिक्षेत्र में 40-50 हाथियों का दल फसलें रौंदी, हैंडपंप उखाड़ा
20-Apr-2023 8:04 PM
धमनी वनपरिक्षेत्र में 40-50 हाथियों का दल फसलें रौंदी,  हैंडपंप उखाड़ा

मंदिर-घरों को नुकसान पहुंचाया, हमले से 2 गायों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज, 20 अप्रैल।
धमनी वनपरिक्षेत्र में 17 अप्रैल से 40 -50 हाथियों का दल प्रवेश किये हैं। इन हाथियों के दल मुख्य सडक़ पार कर जंगल के हरिहरपुर मोड़ के पास बने नर्मदेश्वर मंदिर में तोडफ़ोड़, वहीं पर स्थित हैंडपंप उखाडऩे के साथ-साथ आसपास के पेड़-पौधे को भी क्षति पहुंचाये हैं।

वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार उनको वहां से झारखंड की ओर भगाये जाने की कोशिश किया जा रहा है परंतु वे पुन: वापस होकर उसी स्थान पर बैठ जा रहे हैं। इन हाथियों के दल से दर्जनों गांव के लोग डरे सहमे हुए है। हाथियों का दल क्षेत्र में खूब उत्पात मचा रहे हैं। 

हाथियों के दल ने गेहूं की फसल बर्बाद करने के बाद दो घरों को भी गिराया एवं हमले से 2 गायों की मौत हो गई। वन विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक व जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि हाथियों का दल रिहायशी क्षेत्रों की ओर न पहुंचे जंगल की ओर रहे। वन विभाग की टीम के साथ गजराज वाहन मौके पर है।


                               

प्राप्त जानकारी अनुसार 17 मार्च से 40-50 हाथियों का दल धमनी रेंज के हरिहरपुर, धनवार, भितरचुरा, में विचरण करते देखा गया, वहीं हाथियों का दल 17 अप्रैल को कलिकापुर, हरिहरपुर, भीतरचुरा के जंगलों में विचरण कर रहा था तथा बीती रात टीकीदीरी डॉटम, कलिकापुर के जंगलों में था।

हाथी दल ने ग्राम नीलकंठपुर के देवरूप यादव के घर को तोड़ा, वहीं घर में रखे गेहूं एवं धान की फसल को भी चट कर गये। हाथियों के द्वारा गांव के ही श्रवण यादव के भैंस को घायल कर दिया, वहीं हाथियों के हमले से श्रवण के एक गाय की भी मौत हो गई।

ग्राम डॉटम बालरूप कोरवा पिता भगतराम के गाय की हाथियों की हमले से मौत हो गई। हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण रतजगा कर अपने-अपने घरों की पहरेदारी कर रहे हैं, वहीं वन विभाग की टीम रेंजर राम नारायण राम के नेतृत्व में लगातार ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने से मना कर रहा है, साथ ही हाथियों का दल रिहायशी क्षेत्रों की ओर नहीं आए, इसके लिए वन अमला गजराज वाहन के साथ सक्रिय है।

हाथियों का दल बीती रात धमनी रेंज में रहने के बाद आज रामानुजगंज रेंज के छतवा की ओर प्रवेश किया है। 40 से 50 हाथियों का दल आए थे, परंतु कुछ हाथी वहां से दूसरी तरफ निकल गए एवं 15 से 20   अभी भी हरिहरपुर के जंगल में रहते हैं।

वन विभाग की टीम के द्वारा भगाया जाता है, परंतु वापस वे लोग गढ़बोर की नाला में रात गुजारते हैं, इसलिए उस इलाका में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हाथियों का दल कभी भी भारी नुकसान कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news