गरियाबंद

स्कूल जतन योजना के अंतर्गत विधायक ने किया नवीन भवनों का भूमिपूजन
26-May-2023 8:03 PM
स्कूल जतन योजना के अंतर्गत विधायक ने किया नवीन भवनों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 मई। स्कूल जतन योजना के अंतर्गत अभनपुर क्षेत्र के ग्राम खोला, सुंदरकेरा, भोथीडीह एवं टीला में नवीन भवनों का भूमिपूजन विधायक धनेन्द्र साहू के मुख्य अतिथि में किया गया।

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर विद्यार्थी को सुलभ और सुविधाजनक शिक्षा दी जानी है।

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल भवनों की मरम्मत करने के लिए योजना बनाई है। स्कूल जतन योजनान्तर्गत अभनपुर विकासखंड में करीब 43 ग्रामों में कारीब 5 करोड़ के स्वीकृति हुआ है। अब जल्द ही इन स्कूलों के चमकेंगे। विधायक श्री साहू ने भाजपा द्वारा गौठान एवं धान खरीदी केन्द्र में जो दिखावा किया जा रहा है, उसपर अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा आगामी खरीफ में 20 क्विंटल खरीदी 2800 रुपये के हिसाब से खरीदेगी। वहीं भूपेश सरकार ने नरवा, गरूवा, घुरूआ, बाड़ी योजना चलाकर गौ माता एवं किसानों का सम्मान किया है। लेकिन खाली बैठे भाजपा के लोग मनगढ़ंत कहानी कह रहे है। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, सोसायटी अध्यक्ष खेमराम साहू, मंडी उपाध्यक्ष भागवत साहू, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, केवल मंडे, बेनीराम साहू, बुधारू सिन्हा, मोहन देवांगन, भुनेश्वर साहू, जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू, जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले, जवाईबांधा सरपंच पप्पू ध्रुव, जनपद सभापति दुर्गा सिन्हा, जनपद सदस्य प्रतिभा वेदव्यास तारक, नागेंद्र वैष्णव, शंकर तारक, नंदकुमार साहू, प्रकाश माहेश्वरी, हेमिन माहेश्वरी, लिकेश्वरी कार्ले, सोनवा ध्रुव, देवेंद्र यदु, विजय पटेल, बिशे साहू, केवल निषाद, रामसिंग साहू, एमएम जोशीजील, एसडीओ आरईएस रिगरी जी, उपअभियंता बिसेन, उपअभियंता प्रवीण सिन्हा आदि उपस्थित थे।

स्कूल जतन योजना के अंतर्गत विधायक ने किया नवीन भवनों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 25 मई। स्कूल जतन योजना के अंतर्गत अभनपुर क्षेत्र के ग्राम खोला, सुंदरकेरा, भोथीडीह एवं टीला में नवीन भवनों का भूमिपूजन विधायक धनेन्द्र साहू के मुख्य अतिथि में किया गया।

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हर विद्यार्थी को सुलभ और सुविधाजनक शिक्षा दी जानी है।

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल भवनों की मरम्मत करने के लिए योजना बनाई है। स्कूल जतन योजनान्तर्गत अभनपुर विकासखंड में करीब 43 ग्रामों में कारीब 5 करोड़ के स्वीकृति हुआ है। अब जल्द ही इन स्कूलों के चमकेंगे। विधायक श्री साहू ने भाजपा द्वारा गौठान एवं धान खरीदी केन्द्र में जो दिखावा किया जा रहा है, उसपर अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा आगामी खरीफ में 20 क्विंटल खरीदी 2800 रुपये के हिसाब से खरीदेगी। वहीं भूपेश सरकार ने नरवा, गरूवा, घुरूआ, बाड़ी योजना चलाकर गौ माता एवं किसानों का सम्मान किया है। लेकिन खाली बैठे भाजपा के लोग मनगढ़ंत कहानी कह रहे है। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, सोसायटी अध्यक्ष खेमराम साहू, मंडी उपाध्यक्ष भागवत साहू, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, केवल मंडे, बेनीराम साहू, बुधारू सिन्हा, मोहन देवांगन, भुनेश्वर साहू, जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू, जनपद उपाध्यक्ष राजू बारले, जवाईबांधा सरपंच पप्पू ध्रुव, जनपद सभापति दुर्गा सिन्हा, जनपद सदस्य प्रतिभा वेदव्यास तारक, नागेंद्र वैष्णव, शंकर तारक, नंदकुमार साहू, प्रकाश माहेश्वरी, हेमिन माहेश्वरी, लिकेश्वरी कार्ले, सोनवा ध्रुव, देवेंद्र यदु, विजय पटेल, बिशे साहू, केवल निषाद, रामसिंग साहू, एमएम जोशीजील, एसडीओ आरईएस रिगरी जी, उपअभियंता बिसेन, उपअभियंता प्रवीण सिन्हा आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news