गरियाबंद

आलेंखुटा में तालाब गहरीकरण का भूमिपूजन
27-May-2023 5:42 PM
आलेंखुटा में तालाब गहरीकरण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 27 मई। समीपस्थ ग्राम आलेखुंटा में शनिवार सुबह मनरेगा के तहत 9 लाख की लागत से होने वाले तालाब गहरीकरण और 65 हजार रुपए की लागत से होने वाले नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव उपस्थित हुए। भूमिपूजन अवसर पर देवांगन ने कहा कि मनरेगा काम से ग्राम के जरूरतमंद अकुशल मजदूरों को ग्राम में ही काम मिल जाता है और उन्हें काम की तलाश में ग्राम से बाहर नहीं भटकना पड़ता।

देवांगन ने कहा कि मनरेगा कार्य के लिए पूरी 100 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है, जिसमें 60 प्रतिशत मजदूरी के लिए जबकि 40 प्रतिशत निर्माण सामग्री के लिए होती है। मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल में भी राज्य के ग्रामीण मजदूर भाइयों की चिंता करते हुए राज्य सरकार को मनरेगा की राशि भेजी जाती रही, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण मजदूर भाइयों को परिवार चलाने में संबल मिला।

देवांगन ने ग्रामवासियों से कहा कि वर्तमान तालाब गहरीकरण कार्य और नाली निर्माण कार्य से आने वाले दिनों में उन लोगों की ही दिनचर्या आसान रहेगी, इसलिए उक्त दोनों ही कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपादित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव ने कहा कि मनरेगा कार्य शुरू होने से काम की तलाश कर रहे आलेखुंटा के जरूरतमंद भाई-बहनों को काम मिलेगा। उन्होंने ग्राम में मनरेगा के और कार्य स्वीकृत कराने अपने स्तर पर प्रयास करने की बात कही।

सरपंच हेमंत सिन्हा ने कहा कि गांव में हो रहे विकास कार्यों से पलायन रुकता है तथा लोगों की आय में वृद्धि होती है। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, सरपंच हेमंत सिन्हा, पूर्व सरपंच भागेश्वरी सिन्हा, वरिष्ठ नेता झाड़ू सिन्हा, उपसरपंच फागेश सिन्हा, पार्षद माया राम साहू, ईश्वरी देवांगन, भागबति सिन्हा, बिसाहिन ध्रुव, शंकर कंसारी, रंजीत ध्रुव, ओम सिन्हा, अलख ध्रुव, भीम ध्रुव, दौलत ध्रुव,रंजीत ध्रुव, हिराधर, अनूप ध्रुव, शकुन, समारू ध्रुव, भागाबाई, भारतीय सिन्हा एवं अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news