गरियाबंद

मोदी सरकार के 9 साल पूरे अग्रवाल ने गिनाई उपलब्धि
29-May-2023 3:39 PM
मोदी सरकार के 9 साल पूरे  अग्रवाल ने गिनाई उपलब्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मई।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है, वहीं भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर मोदी सरकार के उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के 9 साल बेमिसाल साबित हुए हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 साल में सिर्फ देश के विकास और लोगों की सेवा के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री की राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं विदेशी कूटनीतिक तौर पर नई पहचान विकसित हुई है। जिससे देश के अंदर ही नहीं, अपितु वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत छवि बनी है और देश और दुनिया भर में भारत की गरिमा बढ़ी है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास’ के मूलमंत्र को लेकर काम किया है। पिछले नौ वर्षों में, नरेंद्र मोदी सरकार ने वित्तीय, स्वास्थ्य देख भाल और सामाजिक सुरक्षा के मामले में समाज के विभिन्न वर्गों को सीधे लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की है।

उन्होंने मोदी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं और केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसले की जानकारी दी। जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, किसान सम्मान निधि, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुफ्त वैक्सिनेशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन जैसे बहुत सारी योजना संचालित है, जिसका लाभ देश की जनता को मिला है और मिल रहा है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास की दौड में पीछे छूट रहे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करके 70 साल की टीस को खत्म करने का काम किया गया है। 

अयोध्या के भगवान श्रीराम जन्मभूमि विवाद का निपटारा होते ही मोदी सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि न्यास बोर्ड गठित कर करोडों देशवासियों की जनभावनाओं के अनुरूप निर्माण शुरू करवाया है। अंत में नए संसद भवन के निर्माण को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा कि नवीन संसद भवन 140 करोड़ जनता के स्वाभिमान का प्रतीक है। भारत की विशालता, भव्यता, आधुनिकता को संजोये एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बुने नए संसद भवन प्रधानमंत्री के दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news