दन्तेवाड़ा

निक्षय मित्र से टीबी का खात्मा
04-Jun-2023 3:04 PM
निक्षय मित्र से टीबी का खात्मा

दन्तेवाड़ा, 3 जून। कार्यालय जिला चिकित्सालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार  टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों की सामाजिक सहायता प्रदान करने के तहत ’’आम जनों को नि:क्षय मित्र बनाने की पहल की जा रही है’’ नि:क्षय मित्र बनकर आम जन टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री व सूखा राशन का पैकट टीबी मरीज को छ: माह तक प्रदान कर सकतें है। इसके अलावा उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों, शासकीय एवं निजी संस्थानों, औद्योगिक संस्थानों तथा कॉर्पोरेट सामजिक दायित्व संगठनों से अपील किया गया है ।

नि:क्षय मित्र बनकर सामाजिक सहयोग करें। नि:क्षय मित्र बनने हेतु इच्छुक जन जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र, जिला अस्पताल परिसर, दंतेवाड़ा में आकर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. देश दीपक (7746847327), जिला पीपीएम समन्वयक, श्री मेघ प्रकाश शेरपा, (9098823199), जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री. पी. रवि कुमार, (9589538412) दूरभाष क्रमांक के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news