कांकेर

बेटी से बात करने से नाराज पिता ने की हत्या
08-Jun-2023 6:26 PM
बेटी से बात करने से नाराज पिता ने की हत्या

 पेड़ पर लटका दी थी छात्र की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 8 जून। जिले के नरहरपुर ब्लॉक के कोहकाटोला थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा हुआ है। दो महीने पहले कोहकाटोला में जन्मदिन के दूसरे दिन ही जिस छात्र की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी, उसके कातिल अब पुलिस के शिकंजे में हैं। मामूली बात पर पहले तो गला घोंटकर छात्र को मौत के घाट उतारा गया, फिर इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए इमली के पेड़ से टांग दिया गया, ग्राम प्रमुखों व परिजनों द्वारा हत्या की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। आरोपी अपनी बेटी से दोस्ती व बातचीत करने से नाराज था।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के विशेष निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना नरहरपुर एवं उसकी पुलिस टीम द्वारा हत्या के गंभीर प्रकरण में आरोपी रामानंद कोड़ोपी एवं उसके अन्य 4 साथियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा करते हुए बताया कि थाना नरहरपुर में एक माह पूर्व मृतक की फांसी वाली फोटो प्राप्त हुई थी जो प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये लगातार विवेचना की गई जिसमें पाया गया कि मृतक उमेंद्र कुंग गांव के पटेल रामानंद कोडोपी की लडक़ी से बातचीत करता था जो कि पटेल एवं उसके साथियों द्वारा उसे अपनी लडक़ी से बात करने के लिये कई बार मना किया, समझाया गया लेकिन उमेंद्र कुंजाम नहीं माना, इससे नाराज होकर ग्राम पटेल रामानंद कोड़ोपी अपने अन्य 04 साथियों के साथ मिलकर 10 अप्रैल 2023 की रात को लगभग 11 बजे मृतक उमेद्र कुंजाम को बुलाकर ग्राम कोहकाटोला से चरभट्टी जाने वाले मार्ग में पुलिया के पास कुछ दूरी पर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दिये और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिये ईमली पेड़ की डाल पर मृतक की शर्ट से फांसी की स्थिति में टांग दिये जो कि प्रकरण में गवाहों के बयानों एवं घटना स्थल निरीक्षण के आधार आरोपियों  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news