कांकेर

मृत महिला नक्सली की पहचान एरिया कमेटी सदस्य सुनीता के रूप में हुई
13-Jun-2023 9:02 PM
मृत महिला नक्सली की पहचान एरिया कमेटी सदस्य सुनीता के रूप में हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 जून।
सोमवार को मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई थी जिसकी पहचान एरिया कमेटी सदस्य सुनीता के रूप में हुई। 

 जिले में नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा व उसके आसपास क्षेत्र में 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर धनंजय मिश्रा सेनानी 132 वीं वाहिनी बीएसएफ बांदे, राघवेन्दर सिंग सेनानी 94 वीं वाहिनी बीएसएफ बांदे, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूऱ, रवि कुमार कुजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के पर्यवेक्षण में रविवार को रात्रि डीआरजीबीएसएफ की संयुक्त टीम संयुक्त ऑप्स प्लान में थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा, कलपर, आलदण्ड की ओर रवाना हुए थे। 

गस्त/सर्चिंग के दौरान सोमवार की सुबह लगभग 07 बजे थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिनागुण्डा जंगल पहाड़ में घात लगाकर बैठे माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी डीआरजी टीम को देखकर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। 

पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया। फायरिंग रूक-रूक कर करीब 03 घंटे तक चली, दोनों ओर से करीब 100 से ज्यादा एम्युनेशन फायर किया गया। माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल/पहाड़ का आड़ लेकर भाग गए। बाद पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 1 वर्दीधारी महिला ईनामी नक्सली का शव, 303 बोर रायफल 01 एवं भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मृत महिला नक्सली की पहचान सुनीता (एरिया कमेटी सदस्य) जो कि बलदेव (एसजेडसी प्रभारी आरकेबी डिवीजन) के सहायक के रूप में हुई है।

 प्रकरण की अग्रिम विवेचना जारी है। उक्त नक्सल अभियान में कांकेर डीआरजी टीम द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news