कांकेर

मंदिर में चोरी, 2 गिरफ्तार
22-Jun-2023 9:00 PM
मंदिर में चोरी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 जून।
पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई समस्त सामग्री भी बरामद कर ली गई है। 

पुलिस केअनुसार अलबेलापारा दुर्गा मंदिर के पुजारी व व्यवस्थापक प्रार्थी सुन्दर लाल जैन ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थी 19 जून की रात 7.30 बजे मंदिर को ताला बंद कर अपने घर चला गया था। बीस जून को सुबह 6 बजे मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले लोगों ने देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था एवं मंदिर से दान पेटी जिसमें लगभग 6 हजार रूपये एवं दो कांसे की थाली कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380 भादवि के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

19-20 जून की दरमियानी रात में थाना कांकेर पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा रात में घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनके नाम-पता नोट कर उनकी फोटो संकलित किया गया था। प्रकरण की विवेचना में घटना की रात्रि में घूमने वाले लोगों से विवेचना के दौरान पूछताछ किया गया।

पूछताछ में आरोपी देव वानखेड़े उम्र 21 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई एवं योगेश्वर तारम उम्र 22 वर्ष निवासी  चारामा से पूछताछ किया गया। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। 

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दोनों स्कूटी से चोरी करने आए थे, मंदिर का ताला तोडक़र मंदिर के दानपेटी तथा बर्तन को उठाकर ले गए थे। दान पेटी को ग्राम कोड़ेजुंगा सूनसान स्थल पर पहुंचकर दान पेटी तोडक़र उसमें रखे नगदी रकम निकालकर दान पेटी झाड़ी में फेंक दिए थे।

आरोपी के निशानदेही पर मंदिर का ताला तोडऩे में प्रयुक्त लोहे का रॉड, नगदी रकम, दान पेटी एवं बर्तन जब्त किया गया है एवं चोरी की घटना करने हेतु आने में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
थाना कांकेर पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान  रात्रि में विचरण करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किए जाने के कारण चोरी की घटना करने वाले आरोपियों की पहचान हो सकी और घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटे के अंतराल में चोरी करने वाले आरोपियों को चोरी की सामग्री के साथ  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news