कांकेर

64 निजी स्कूली बसों की जांच
25-Jun-2023 9:17 PM
64 निजी स्कूली बसों की जांच

5 में मिली कमियां, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 25 जून।
 प्राइवेट स्कूलों के 64 स्कूल बसों एवं वाहनों की जांच की गई, जिसमें 2 वाहनों की परमिट नहीं होने के कारण जब्त किया गया एवं 5 स्कूल बसों में कमियां पाए जाने पर चालान कर 5900 शमन शुल्क वसूल किया गया।

कार्यवाही के दौरान माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूल बसों के लिए दिए गए निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक  िदव्यांग पटेल केेआदेशानुसार प्रभारी यातायात आरआई गोविंद वर्मा एवं टीम तथा जिला परिवहन अधिकारी कांकेर की संयुक्त टीम द्वारा कांकेर के प्राइवेट स्कूलों के कुल 64 स्कूल बसों एवं वाहनों का चेकिंग किया गया। जिसमें 2 वाहनों की परमिट नहीं होने के कारण जब्त किया गया एवं 5 स्कूल बसों में कमियां पाए जाने पर चालान कर 5900 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा सभी चालकों व परिचालकों का नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें बीपी, शुगर, कलर ब्लाइंडनेश , मोतियाबिंद ,विजन आदि की चेकिंग जिला चिकित्सालय कांकेर की टीम द्वारा किया गया।

इस दौरान सभी वाहन चालकों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार स्कूल बसों को अपडेट रखने एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिए समझाइश दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news