कांकेर

शैलजा ने कांकेर में बूथ चलो अभियान का किया शुभारंभ
26-Jun-2023 9:50 PM
  शैलजा ने कांकेर में बूथ चलो अभियान का किया शुभारंभ

   सीएम ने वर्चुअल जुडक़र कार्यकर्ताओं में भरा जोश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 26 जून।
बूथ चलो अभियान का शुभारंभ भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मचान्दुर बूथ से तथा कांकेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नाथियानवागांव से शुभारंभ किया गया। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी शैलजा बारिश के बीच जिले के विभिन्न बूथों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान उनका गर्मजोशी से प्रत्येक बूथ में स्वागत भी किया गया।
 
सर्वप्रथम कांकेर जिले के सीमावर्ती ग्राम मचान्दुर में उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा बूथ चलो अभियान के प्रभारी मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी सहित विधायक सावित्री मण्डावी, शिशुपाल शोरी सहित जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने मचान्दूर पहुंचकर स्वागत किया। 

इस दौरान मचान्दूर के बूथ में संगठन के द्वारा तैयार किये गये 21 सदस्यीय बूथ कमेटी के पदाधिकारीगण के विषय में समीक्षा की, साथ ही कार्यकर्ताओं से छ.ग. प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रत्यक्ष चर्चा कर तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
 
कांकेर विधानसभा के ग्राम नाथियानवागांव में बूथ स्तर के पदाधिकारियों से चर्चा कर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाने की आव्हान किया। 

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चारामा शहर के शीतलापारा मंदिर के बूथ के साथ-साथ नगर पंचायत के अन्य बूूथ कमेटियों में पहुंचकर बूथ कमेटी की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

 प्रदेश प्रभारी शैलजा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम गोविन्दपुर के बूथ में पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। बूथ में उपस्थित पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों से कुमारी शैलजा ने शासन की योजनाओं के संबंध में चर्चा की साथ ही ग्रामवासियों से सरकार के कामकाज के संबंध में अभिमत भी मांगा। 

शहरी क्षेत्र में संजय नगर वार्ड के बूथ में पहुंची शैलजा को बूथ पदाधिकारियों ने अपने चुनावी रणनीति से अवगत कराया, साथ ही मोहल्लेवासियों ने भी सरकार की योजनाओं को सराहा। उसी प्रकार नरहरपुर विकास खण्ड के ग्राम अमोड़ा के बूथ में आयोजित बूथ चलो अभियान में कार्यक्रम के दौरान राजेश तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बूथ पदाधिकारियों तथा ग्रामवासियों से वर्चुअल चर्चा कराया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूथ के पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव के लिए किये गये तैयारियों से अवगत हुए तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने का काम कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे तो आगामी चुनाव में इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। 

नरहरपुर तथा सुरही में भी छ.ग. प्रभारी कुमारी शैलजा ने बूथ, सेक्टर एवं जोन स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा की तथा संगठन के द्वारा दिये गये दायित्वों को ईमानदारी से निर्वहन करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यदि बूथ मजबूत होगा तो संगठन भी मजबूत होगा और उसका लाभ आने वाले चुनाव में पार्टी को मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री रवि घोष, जिला संगठन प्रभारी पियुष कोसरे, जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, विधायक शिशुपाल शोरी, सावित्री मण्डावी, पूर्व विधायक शंकर धु्रवा, शिव नेताम, नरेश ठाकुर, हेमंत धु्रव, नितिन पोटाई, बिरेश ठाकुर, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, दिलीप खटवानी, हरनेक सिंह औजला, सुनील गोस्वामी, हेमनारायण गजबल्ला, याशीन कराणी, मनोज जैन, रोमनाथ जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news