राजनांदगांव

डीपीएस में विद्यार्थी परिषद का गठन
09-Jul-2023 3:47 PM
डीपीएस में विद्यार्थी परिषद का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,9 जुलाई।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रितेश के. नायर सुबेदार 38 छत्तीसगढ़ बटालियन राजनांदगांव एवं संध्या पदम् एनआईएस बॉलीबॉल कोच रहे।  शाला प्राचार्य निर्मला सिंह ने चयनित छात्र पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

शपथ ग्रहण करने वाले छात्र पदाधिकारी सीनियर विंग से हेड ब्वॉय चिनमय जैन, हेड गर्ल संपदा शर्मा, वॉयस हेड ब्वॉय रमेश मरकाम, वॉयस हेड गर्ल दुरगेश्वरी नाग, क्लचरल सेक्रेटरी ब्वॉय हेमंत राज मरकार, क्लचरल सेक्रेटरी गर्ल रिद्धिमा चौवड़ा, डिसिप्लीन सेक्रेटरी ब्वॉय अभिषेक नरेन्द्र, डिसिप्लीन सेक्रेटरी गर्ल नैन्सी टोप्पो, स्पेस क्लब प्रेसिडेंट प्रकाश सिंह, सिनीयर लेंग्वेज को-ऑर्डिनेटर सृंखला साहू, जूनियर लेंग्वेज को-ऑर्डिनेटर आरूषि केरकेट्टा, इनोवेशन को-ऑर्डिनेटर अनन्या गोलछा, जूनियर विंग से जूनियर डिसीप्लीन ब्वॉय इन्द्रजीत वर्मा, जूनियर डिसीप्लीन गर्ल श्रेया ठाकुर, मेस सेक्रेटरी ब्वॉय हृदियांस धु्रव, मेस सेक्रेटरी गर्ल साध्वी डोंगरवार, स्कूल परफेक्ट ब्वॉय आदित्य मेजरवार, स्कूल परफेक्ट गर्ल प्रिषिता श्रीवास्तव, स्पोट्र्स सेक्रेटरी ब्वॉय भाविक कांकरिया, स्पोट्र्स सेक्रेटरी  गर्ल सुनैना, जूनियर मेस सेक्रेटरी  ब्वॉय लोचन मंडावी, जूनियर मेस सेक्रेटरी  गर्ल रिया निराला, ब्रेवरी हाऊस से हाऊस कैप्टन ब्वॉय इंदर नेताम हाऊस कैप्टन गर्ल नम्रता धु्रव, वॉयस हाऊस कैप्टन ब्वॉय नवीन नोरगे, वॉयस हाऊस कैप्टन गर्ल सानवी पारख ऑनेस्टी हाऊस से हाऊस कैप्टन ब्वॉय प्रवीश अग्रवाल, हाऊस कैप्टन गर्ल सुमित्रा नेताम, वॉयस हाऊस कैप्टन ब्वॉय अनिमेश साहू, वॉयस हाऊस कैप्टन गर्ल मिनाक्षी डहरे, विक्ट्री हाऊस से हाऊस कैप्टन ब्वॉय किशोर नारंग, हाऊस कैप्टन गर्ल दीक्षा टेकाम, वॉयस हाऊस कैप्टन ब्वॉय अभिषेक टोप्पो, वॉयस हाऊस कैप्टन गर्ल पायल धु्रव, विज्डम हाऊस से हाऊस कैप्टन ब्वॉय त्रिलोक सलाम, हाऊस कैप्टन गर्ल वैष्णवी डोंगरवार, वॉयस हाऊस कैप्टन ब्वॉय विशेष, वॉयस हाऊस कैप्टन गर्ल नताशा, हॉस्टल से सिनीयर हॉस्टल हेड ब्वॉय दिनेश दुग्गा, सिनीयर हॉस्टल हेड गर्ल दीक्षा मरकाण्डे, जूनियर हॉस्टल हेड ब्वॉय समीर कुंजाम, जूनियर हॉस्टल हेड गर्ल अनुशा सूर्यवंशी।

शाला के निदेशकगण ने छात्र पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य का बोध कराते उन्हें अपने कार्यों को निष्पक्ष एवं अनुशासित तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया। शाला के प्राचार्य ने कहा कि किसी भी कार्यकारिणी के गठन का मतलब यह है कि वह संस्थान में हर तरफ से अनुशासित एवं नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। अनुशासनहीनता से कार्य में अनेकों बाधाएं आती है। पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां उनके भावी जीवन में मील का पत्थर साबित होती है। 

शाला प्रबंधन एवं प्राचार्य ने क्रीड़ा विभाग सहित शिक्षकों को साधुवाद देते हुए डीपीएस परिवार की तरफ  से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शाला के निदेशकगण, प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के समापन पर हेड ब्वॉय चिनमय जैन ने वोट ऑफ  थैक्स दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news