गरियाबंद

होम्योपैथिक अस्पताल के शिविर में 54 विद्यािर्थयों की जांच
17-Jul-2023 6:59 PM
होम्योपैथिक अस्पताल के शिविर में 54 विद्यािर्थयों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 17 जुलाई। मैनपुर के होम्योपैथिक अस्पताल की ओर से डॉ. सुमन बागची के देखरेख में शुक्रवार को शासकीय हाई स्कूल जिडार में निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया, इसमें 30 बालक 24 बालिकाएं सहित 54 विद्यार्थी एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में होम्योपैथी अस्पताल के डॉ. सुमन बागची ने सभी विद्यार्थियों और ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। सभी लोगों को स्वच्छता से संबंधित विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया। शिविर में ज्यादातर लोग अपने बच्चे के पेट में कृमि तथा परजीवी की मौजूदगी से पीडि़त होने की शिकायत ले कर आए।

शिविर में आए कई मरीजों ने जोड़ों के दर्द से पीडि़त होना बताया। कुछ मरीज बवासीर (हेमोर्रोइड्स) से भी पीडि़त पाए गए। धूम्रपान करने वाले कई मरीज रोगों से  ग्रसित पाए गए। सभी मरीजों को चिकित्सकों ने यथोचित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सलाह प्रदान की।

डिस्पेंसर बाला राम ध्रुव ने कई मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की। चिकित्सकों ने शिविर में आए सभी लोगों को रोग, इलाज, दवा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के बारे भी बताया।

चिकित्सकों ने ग्रामीणों को इस बात से अवगत कराया कि होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन करने के समय किन-किन पदार्थों का सेवन वर्जित है। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों को बदलते मौसम में हो रहे रोगों, निदानों तथा उनसे बचने के उपायों को भी बताया।

 शासकीय हाई स्कूल जिडार के विद्यार्थी एवं लोग निशुल्क स्वास्थ शिविर के आयोजन से काफी उत्साहित थे  एवं प्रतीक्षारत थे। उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news